वनरक्षक हर्ष राजपूत ने 81 % अंक के साथअर्जित किये अनेक मेडल वन मण्डलाधिकारी एम.एस. उइके ने की प्रशंसा..

Spread the love

वनरक्षक हर्ष राजपूत ने प्रशिक्षण के दौरान 81 प्रतिशत अंक के साथ साथ अर्जित किये अनेक मेडल..

दमोह : 05 अगस्त 2024

            सामान्य वन मण्डल दमोह के अंतर्गत वनरक्षक के पद पर पदस्थ हुये हर्ष राजपूत ने वनरक्षक प्रशिक्षण विद्यालय गोविन्द्रगढ़ में 06 महीने के सफल प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण के विषय वन उपयोगिता में प्रथम स्थान तथा वनसुरक्षा वानिकी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान एवं 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर किया है।

            ज्ञातव्य हो की वनरक्षक हर्ष राजपूत ने 41 प्रशिक्षर्णार्थियों में 05 स्थान प्राप्त कर 81 प्रतिशत अंक अर्जित कर वन मण्डल दमोह का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता पर वन मण्डलाधिकारी एम.एस. उइके ने उनकी प्रशंसा की ओर उन्हें अपने शासकीय कर्तव्यों को और निष्ठा, लगन, मेहनत से करने प्रोत्साहित किया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com