माईसेम सीमेंट फैक्ट्री नरसिंहगढ़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न..

Spread the love

पौधारोपण के साथ जल संरक्षण के लिए भी करें कार्य- आनंद कुमार तिवारी..

दमोह : म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत माईसेम सीमेंट फैक्ट्री नरसिंहगढ़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष आनंद कुमार तिवारी, विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज) उदय सिंह मरावी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, अंजनी नंदन जोशी, जिला न्यायाधीश/सचिव धर्मेश भट्ट, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राम सिंह बघेल सहित जिला मुख्यालय व समस्त तहसीलों में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया, मायसेम फैक्ट्री के सुरेश दुबे, यूनिट हेड सुजीत मलिक, हेड एचआर & एडमिन डॉ. अशोक तिवारी, पर्यावरण प्रमुख, कमलेश गौतम, माइंस हेड शिवराज सिंह, सुरक्षा प्रमुख रवि शुक्ला, भूविज्ञानी मंजूनाथ, एडमिन शिखर वर्मा, एडमिन रमाकांत मिश्रा, सुरक्षा विभाग एवं समस्त माइसेम स्टाफ उपस्थित रहे।

प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष आनंद कुमार तिवारी ने कहा कि प्रकृति हमें इतना कुछ देती है लेकिन हम प्रकृति को कुछ नहीं देते, जबकि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि स्वच्छ एवं शुद्ध जलवायु हेतु अपने वातावरण को संरक्षित रखें,इस कार्य हेतु सभी को संकल्पित होकर कार्य करने की आवश्कता हैं इसके लिए ना सिर्फ अधिक से अधिक पौधारोपण वरन जल संरक्षण हेतु भी कार्य करना चाहिए।

जिला न्यायाधीश/सचिव धर्मेश भट्ट द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुये बताया 15 अगस्त तक (72 दिवसीय) वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान के तहत कार्यालय द्वारा ऐसे स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है जहां पौधे सुरक्षित व संरक्षित रहें। इसी क्रम में आज माइसेम सीमेंट फैक्ट्री परिसर स्थित वाटिका में पौधरोपण किया गया, उन्होने सभी नागरिकों से भी अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण की अपील की है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com