अवैध शराब के विरूध्द थाना पथरिया अंतर्गत चौकी जेरठ द्वारा की गई कार्यवाही..

Spread the love

दमोह। श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह, संदीप मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी पथरिया रघु केसरी के निर्देशन में अवैध शराब के अवैध कारोबार मे लिप्त व्यक्तियो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत चौकी प्रभारी जेरठ स.उ.नि. आनंद कुमार के द्वारा थाना पथरिया चौकी जेरठ क्षेत्रार्तगत अवैध शराब के व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है।

यह है घटनाक्रम दिनांक 13/08/2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम किशुनगंज तरफ से एक सफेद रंग की ब्रेजा गाड़ी में अवैध शराब आ रही है। सूचना की तस्दीक हेतु रोहित हार्डवेयर की दुकान के सामने जेरठ पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग लगाई गई। वाहन चैकिंग के दौरान किशुनगंज की तरफ सें सफेद रंग की ब्रेजा गाड़ी आती दिखी जिसे रोका गया। जो वाहन क्रं MP34 CA 2889 को चेक किया गया जिसमें ड्राईवर सीट की बाजू में 02 पेटी, ड्राईवर ड्राईवर सीट के पीछे 03 पेटी एवं कार के पीछे 03 पेटी मिली इस प्रकार कुल 08 पेटी मिली जिसको चेक करने पर लाल मसाला शराव पायी गयी। प्रत्येक पेटी में 180 ml के 50 पाव थे इस प्रकार 08 पेटियों में कुल 400 पाव 72 लीटर, कीमती 40,000 रुपये एवं ब्रीजा गाड़ी क्र. MP34 CA 2889 कीमत 10 लाख रुपये जप्त की गई। आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 34 (2), 42 आबकारी अधिनियम, के अंतर्गत दण्डनीय पाये जाने से आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 0/24 धारा 34(2), 42 आबकारी अधिनियम, के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया है

  • आरोपियो के नाम

01 राजा पिता घनश्याम राय उम्र 25 साल निवासी हरद्वानी नारायण जिला दमोह 02 सत्यम पिता सूरज राय उम्र 26 साल निवासी हरद्वानी नारायण जिला दमोह

03 दिनेश साहू पिता धनीराम साहू उम्र 25 साल निवासी नरसिंहगढ़ जिला दमोह

04 स्वपनिल राय पिता ऋषि राय उम्र 26 साल निवासी खेजरा महेश जिला दमोह

05 सोनू सींग निवासी शराव दुकान तेजगढ़ जिला दमोह

पुलिस चौकी जेरठ थाना-पथरिया जिला-दमोह (म.प्र.)

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com