एक रक्तदान मां के नाम, जिला अस्पताल में पांच जरूरतमंदों के लिए त्वरित रक्तदान
दमोह। स्वतंत्रता दिवस एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर पांच जरूरतमंद मरीजो के लिए जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में त्वरित रक्तदान करके एक रक्तदान मां के नाम का संकल्प संबंधित मरीजों के परिजनों को दिलाया गया। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में महामाया रक्तदान एवं जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित एक रक्तदान मां के नाम शिविर में सक्रिय रक्तदाता दीपक जैन ए पॉजिटिव ने 46 वी वार रक्तदान किया। महा माया रक्तदान समिति के अध्यक्ष अखिलेश रजक बी पॉजिटिव ने 33 वी बार रक्तदान किया। रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य पत्रकार अटल राजेंद्र जैन ओ पॉजिटिव ने 12 ही बार रक्तदान किया। रोशन माली ओ पॉजिटिव तथा दीपक वंशवर्ती ने बी पॉजिटिव ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ राकेश राय, डॉ विशाल शुक्ला, डॉ चक्रेश चौधरी, डॉ एपी जैन, उषा यादव, सौरभ प्रीति गुप्ता, योगेश जाट, अनुपम भैया संजय प्यासी आदि का मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हुआ। इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश प्रतिनिधि केके परोहा पूर्व कोषाध्यक्ष महेंद्र जैन, अखिलेश रजक, आशीष शर्मा, सिकंदर खरारे, आशीष रजक, मनीष सागर, दमु रजक, मंटू चौबे मिलन वाल्मीकि ब्लड बैंक स्टाफ का भी विशेष सहयोग ए
एक रक्तदान मां के नाम, जिला अस्पताल में पांच जरूरतमंदों के लिए त्वरित रक्तदान..

More Stories
बीना के ग्राम पराशरी में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा, बाल कृष्ण की लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन..
दमोह देहात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वृद्ध से लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार..ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर भारी जुर्माना, 20 हजार रुपये वसूले, 22 अन्य वाहन चालकों पर भी कार्रवाई..
युवा संगम -रोजगार स्वरोजगार एवं अप्रिन्टिस मेला का आयोजन 22 अप्रैल को..दमोह में महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 6 बाल विवाह रोके गए..