कोलकाता की रेप पीड़िता को न्याय दिलाने आँखों पर काली पट्टी बंध युवाओं नें निकाला पैदल मार्च..

Spread the love


दमोह। कोलकाता में 31 वर्षीय डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में आज बटियागढ़ की सड़को पर बड़ी संख्या युवाओं नें आँखों पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाला। पीड़िता को न्याय दो, बलात्कारियो को फांसी दो, कोलकाता की बेटी को न्याय दो जैसे नारे लगाकर पैदल मार्च करते हुए युवा तहसील में पहुंचकर कुछ समय के लिए मौन धरने पर बैठे। धरने के बाद युवाओं नें राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, तहसीलदार द्वारा अधिकृत आर. आई. को सौंपा। पैदल मार्च में सम्मलित कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष दृगपाल सिंह लोधी नें बताया कि आँखों पर काली पट्टी बांधकर हमने इसलिए पैदल मार्च निकाला ताकि देश में लगातार हो रही रैप जैसी घटनाओ पर इस अंधे हो चुके सिस्टम को, आंखे खोलने पर मजबूर कर सके और उन्हें आपराधियों को कड़ी सजा देने पर मजबूर कर सके. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट कहती है कि इस देश में हर 1 घंटे में तीन से चार एवं हर एक दिन में 87 बलात्कार हो रहे हैं, जिनकी संख्या निर्भया कांड के बाद बहुत ज्यादा हैं। इस पैदल मार्च में राव ब्रजेन्द्र सिंह, वैभव सिंह लोधी, दृगपाल सिंह लोधी, नरेंद्र प्रताप सिंह, बलवान सिंह, विक्रम सिंह, भगत सिंह, बहादुर सिंह, वीर पटेल, अनुज कुशवाहा, अमजद खान, मनीष राज, राजेश कुशवाहा, महाराज लोधी, रोहित लोधी, श्रीकांत पटेल, बिजय चौरसिया, श्रीराम पटेल सहित बड़ी संख्या में युवा सम्मलित हुए।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com