कोतवाली पुलिस पर हमला:हाजी शहजाद का मकान ध्वस्त:

Spread the love

कोतवाली में पथराव करने वाले आरोपी हाजी शहजाद की करोड़ों की कोठी में चले बुल्डोजर

46 नामजद सहित 100 से अधिक अज्ञात आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज : हमलावरों का निकला जुलूस


छतरपुर। बुधवार को कोतवाली में ज्ञापन देने पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों में से कुछ उपद्रवियों द्वारा अचानक पत्थरबाजी करने से टीआई कुजूर सहित तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने और कई वाहन क्षतिग्रस्त होने के मामले में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का कड़ा रुख देखने को मिला है। प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में गुरूवार को पत्थरबाजी करने के मामले में पूर्व सदर हाजी शहजाद अली की रानी तलैया के पास स्थित करोड़ों की कोठी को बुल्डोजरों ने नेस्तनाबूत कर दिया। यह कोठी ग्रह प्रवेश के पहले ही धराशाई हो गई। इसके अलावा इस कोठी में रखे हुए करोड़ों के चार पहिया और दो पहिया वाहन भी नष्ट कर दिये गए।

(हाजी शहजाद की करोड़ों की कोठी में चले बुल्डोजर)

इस दौरान एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, एडीएम मिलिन्द नागदेवे, एसडीएम अखिल राठौर, तहसीलदार रंजना यादव सहित नायब तहसीलदार, आरआई, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, सभी एसडीओपी और भारी पुलिसबल मौजूद रहा। इस मामले में पुलिस ने 46 नामजद आरोपियों सहित करीब 150 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। हाजी शहजाद अली का मकान करीब 20 हजार स्क्वायर फिट में बना हुआ था। जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ के आसपास थी। तीन-चार पोकलेन मशीनों ने पूरे दिन इस हवेली को ध्वस्त कर दिया। ज्ञातव्य है कि महाराष्ट्र के नाशिक में महंत रामगिरी द्वारा पैगम्बर साहब के खिलाफ दिये गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे थे लेकिन अचानक भीड़ ने कोतवाली में पथराव शुरू कर दिया और पथराव की घटना के बाद पूरे शहर का माहौल बिगड़ गया। पुलिस प्रशासन ने रात को ही चप्पे-चप्पे पर भ्रमण कर दो दर्जन से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया और  गुरूवार को शहर में इन आरोपियों का जुलूस भी निकाला गया। कोतवाली में पथराव की घटना के बाद दुकानदार दहशत के माहौल में थे लेकिन कलेक्टर, डीआईजी और एसपी ने निरंतर भ्रमण कर लोगों से भयमुक्त रहने की अपील की थी। गुरूवार को सुबह से ही पूरा पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस लाइन में एकत्र हुए और पूरी कार्ययोजना तैयार करने के बाद प्रशासनिक अधिकारी हाजी शहजाद अली का मकान ध्वस्त करने के लिये रवाना हुए। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी और नगरपालिका का अतिक्रमण हटाओ अमला मौजूद रहा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर जारी किये गए बयान में इस घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये थे। उधर मुख्यमंत्री से मिले निर्देशों के बाद सागर संभाग के कमिश्रर वीरेंद्र रावत और आईजी प्रमोद कुमार छतरपुर पहुंचे। सीसीटीव्ही फुटेज एवं वीडियो से हुई पहचान- कोतवाली में पथराव की घटना के बाद आरोपियों की पहचान सीसीटीव्ही फुटेज और वीडियो से की गई। अभी भी वीडियो और सीसीटीव्ही फुटेज देखकर अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जितने भी आरोपी शामिल होंगे उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और उनके संपत्तियों की जांच कराई जाएगी तथा रासुका और जिला बदर जैसी  कार्यवाही की जाएगी।

जिन लोगों के शस्त्र लाईसेंस हैं उन्हें भी निरस्त किया जाएगा।  किन-किन आरोपियों पर हुई एफआईआर- कोतवाली में पथराव करने के मामले मेें कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राहुल तिवारी की रिपोर्ट पर 46 नामजद आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। जिन पर एफआईआर दर्ज हुई है उनमें मुस्लिम समाज के सदर जावेद अली, पूर्व सदर शहजाद हाजी, अंजान उर्फ अंजान  राईन, युसुफ, अरमान, जुगनू खान उर्फ गुलाम, सोनू खान, रफत खान, युसुफ जरेला, युसुफ बाबा, तोफीक, जावेद उर्फ मुन्ट, मुकीम, युसुफ का भाई राजा, आजाद राईन, लकी, इरफान, मेहताब, रिजवान खान, अहमद चौधरी, सद्दाम, महफूज, आजाद अली, मौलाना इरफान चिस्तीन, पूर्व सदर शहजाद हाजी का लड़का सोनू एवं मोनू, नाजिम चौधरी, मौलाना इरफान, परवेज खान, मुख्तयार स्वीमिंगपूल वाला, बिलाल खान, मोहम्मद जुनेद, तारिक अली, सकील सौदागर, सलमान खान, अजान खान, फैजान खान, अल्तमेस राईन, अल्पेश राईन, शहबाज चौधरी, सद्दू, नईम खान, फिरोज पठान, मुदस्सर फर्नीचर की दुकान वाला, दानिश, जीसान सहित करीब 150 अज्ञात लोग शामिल हैं। इन आरोपियों पर धारा 109 (1), 191, 2, 191 (3), 115 (2), 296, 121 (1), 132, 324 (4), 95, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, 3 (2) (बीए) सहित अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।  गिरफ्तार आरोपियों का निकाला जुलूस- कोतवाली में पथराव करने के मामले में जो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं पुलिस ने आरोपियों का गुरूवार की शाम को जुलूस निकाला और  न्यायालय में पेश किया। कोतवाली पुलिस इन आरोपियों को कोतवाली से न्यायालय तक पैदल लेकर गई। आरोपी पुलिस हिरासत में नारे लगाते हुए चल रहे थे। नारे के रूप में कह रहे थे कि पत्थर फेकना पाप है पुलिस हमारी……। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।  कोठी के बैडरूम में मिलीं दो राईफले-जिस दौरान हाजी शहजाद अली की करोड़ों की कोठी में चार एलएनटी मशीनें चल रहीं थे उस दौरान जब बैडरूम में पहुंचे तो बैडरूम के भीतर दो राईफलें बरामद हुईं जिन्हें पुलिस ने जब्त किया है। इसके अलावा कोठी के अंदर तीन चार पहिया वाहन और एक बुलट मोटर साईकिल भी रखी थी लेकिन इन वाहनों की चाबियां न होने के कारण जेसीबी मशीन से उन्हें बाहर निकाला गया। जिससे वह भी ध्वस्त हो गईं।  घटना के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा- कोतवाली में पुलिस पर पथराव के बाद बाजार के व्यापारी दहशत में थे। व्यापारियों ने गुरूवार को सांकेतिक रूप से अपनी दुकानें बंद कर पथराव की घटना के विरोध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और पुलिस अधीक्षक से इस मामले में सख्त कार्यवाही करने की मांग की। इसके अलावा भारत बंद के दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा दुकानों में घुसकर तोडफ़ोड़ की घटना में भी कार्यवाही करने की मांग की गई। वहीं सब हिन्दू समाज ने भी इस घटना की निंदा करते हुए सभी आरोपियों पर कार्यवाही करने और उनके मकानों पर बुल्डोजर चलाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

जिनके नाम FIR दर्ज की गई है 

1 जावेद अली शहर सदर 2 जावेद अली शहर सदर जावेद अली के साथ एवं पूर्व सदर शहजाद हाजी 3. अनजान उर्फ अंजार राइन 4. यूसुफ 5. अरमान 6. जुगनू खांन उर्फ गुलाम 7. सोनू खांन  8. रफत खांन 9. यूसुफ जरेला 10 यूसुफ बाबा 11 तौफीक 12. जावेद उर्फ मंटू 13. मुकीन 14 यूसुफ का भाई राजा 15 आजाद राइन 16 लकी, 17 इरफान, 18  मेहताब 19 रिजवान खांन  20 अहमद चौधरी  21  सद्दाम 22 मफफऊज 23 आजाद अली पार्षद वार्ड न. 25  24 मौलाना इरफान  25 पूर्व सदर शहजाद हाजी का लड़का सोनू एवं मोनू खांन 27 नाजिम चौधरी 28 मौलाना इरफान  29. तबरेज खांन 30 मुख्तियार स्विमिंग पूल वाला 31 बिलान खांन पिता नस्से खान नौगाँव रोड़ 32 मोहम्मद जुनैद राइन तुत्तल के घर के सामने 33 तारिक अली निवासी नया मोहल्ला 34 शकील सौदागर निवासी परवारी मोहल्ला 35 सलमान खान 36 अजान खांन कपड़े की टुकान उपभोक्ता भंडार के पास 37 फैजान खांन नि. नया मोहल्ला 38 अलतमेश राईन 39 अलपेश राईन  40 सेहबाज चौधरी  41  सद्द पिता जुम्मन खांन 42 नईम 43 फिरोज पठान 44  मुदस्सर फर्नीचर की दुकान वाला 45 दानिश पिता इदरीश खांन  46  जीशान पिता इसराद खान एवं 100 अन्य

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com