कानून और सांप्रदायिक सद्भाव दोनों बनाये रखना कानून की मंशा का पालन करना यह सर्वोच्च प्राथमिकता..

Spread the love

कानून और सांप्रदायिक सद्भाव दोनों बनाये रखना कानून की मंशा का पालन करना यह सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर श्री कोचर

मुख्य उद्देश्य केवल यहीं कि किसी भी प्रकार की घटना की

पुनर्रावृत्ति ना हो-पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी

 जनसंवाद में सभी ने अपनी-अपनी सहमति जताई

दमोह : कानून और सांप्रदायिक सद्भाव दोनों को बनाए रखना, कानून की मंशा का पालन करना यह सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो ऐसे दोषियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। आप लोग ऐसे लोगों को कंट्रोल करने में हमारी मदद करेंगे, मुझे लगता है कि आप लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि इस तरह की चीज हमारे शहर में दोबारा ना हो, कानून अपना काम करेगा, दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। यह बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज हटा पुलिस कोतवाली में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा,एसडीएम राकेश मरकाम, एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

            कलेक्टर कोचर ने कहा हटा में पिछले दिनों एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई थी जिसको सभी के सहयोग से और पुलिस प्रशासन के प्रयासों से खत्म किया गया है, आगे भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो और ऐसी परिस्थितियां दोबारा यहां पर ना बने, इसी उद्देश्य को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी बातों को लेकर सभी ने अपनी तरफ से सहमति व्यक्त की है। एक सौहार्द्र पूर्ण माहौल में सभी के साथ चर्चा हुई है, आगे त्यौहार आने वाले हैं सभी ने वचन दिया है कि यहां की जो गंगा-जमुनी तहजीब है वह बरकरार रखी जाएगी। प्रशासन और पुलिस लगातार परिस्थितियों पर नजर बनाकर रखेंगे, प्रशासन सभी से संवाद करता रहेगा। समाज के सहयोग से और पुलिस प्रशासन के प्रयासों से यहां पर हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव, चैन और अमन बनाकर के रख पाएंगे।

            उन्होंने कहा पहले सभी पक्षों के साथ अलग-अलग चर्चा की गई, फिर सभी पक्षों के साथ सामूहिक चर्चा की गई, इसमें सभी ने इस बात के ऊपर एक मत होकर के बताया है कि वाकई में जो दुर्घटना घटी है वह दुर्भाग्य पूर्ण थी, ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होगी, यह सभी ने आश्वासन दिया है। यह भी बात आई है कि सभी लोग कानून के दायरे में रहकर काम करेंगे, सभी ने पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा की है।

            पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा 14 से लेकर 18 तारीख के बीच की जो घटना हुई थी उसके विषय में सभी पक्षों से चर्चा की है। हमारा मुख्य उद्देश्य केवल यही था कि किसी भी प्रकार घटना की पुनर्रावृत्ति ना हो, उसके लिए यहां के लोगों और शांति समिति के लोगों तथा सभी पक्षों से बहुत अच्छी बातचीत हुई है। हमारा यह मानना है कि आगे से इस प्रकार की कोई घटना ना हो उसके लिए हम प्रिपेर्यड है। लोगों ने भी यहां पर यह आश्वासन दिया है कि किसी भी प्रकार के किसी भी अवैधानिक कृत्य में या किसी एक्सीडेंट में या किसी क्राइम में या किसी और भी विवाद में वो पहले प्रशासन के पास जाएंगे। किसी भी मामले में उसको सांप्रदायिक रूप में बदलने का प्रयास नहीं करेंगे।

            बैठक में चर्चा हुई जो घटना हुई थी उसमें एक संयुक्त जांच दल गठित कर दिया जाए और उसकी जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाए। इसमें एक संयुक्त जांच कराएंगे। दोनों ही पक्षों की जो मांगे हैं उनको लोगों ने सुना है और आगे इस प्रकार की कोई घटना ना हो इसके लिए पूरे प्रयास कर लिए गए हैं। स्थानीय स्तर पर एसडीएम और एसडीओपी अधिकारी मौजूद है उनको भी निर्देश दे दिए गए हैं।

            पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने कहा कोई चाहता भी नहीं है कि यह घटना दोबारा हो, पुलिस प्रशासन आप सभी के साथ है, इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो इसकी पहली जिम्मेदारी समाज के रूप में सभी बड़े लोगों की होती है, उनके परिवार से कोई व्यक्ति ऐसा न निकले जो इस प्रकार की घटना को कारित करें। जो लोग यहां पर मौजूद रहते हैं वह तो शांति प्रिय होते ही हैं, इसलिए थाने में भी आते हैं, इसलिये वे सभी के बीच में रहकर यह बात करते हैं, कि ऐसी घटना दोबारा ना हो। उन्होंने कहा समाज स्तर पर पहले आप सभी मिलकर के बात करें, हमारी आपकी बातचीत तो हर त्यौहार के पहले होती है। बैठक में मौजूद पक्षों ने भी अपनी अपनी बातें रखीं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com