भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी पर्व मनाये जाने हेतु राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जनपद पंचायतों में तथा अधीनस्थ ग्राम पंचातयतो में कार्यकम कराये जाये-सीईओ जिला पंचायत वर्मा

Spread the love

भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी पर्व मनाये जाने हेतु राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जनपद पंचायतों में तथा अधीनस्थ ग्राम पंचातयतो में कार्यकम कराये जाये-सीईओ जिला पंचायत वर्मा

दमोह : 23 अगस्त 2024

        मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने बताया मुख्यमंत्त्रि की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सम्पूर्ण प्रदेश में 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी पर्व के आयोजन के संदर्भ में दिये गये निर्देशानुसार जिले में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों की साफ-सफाई कार्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्वानों के माध्यम से सभी शासकीय / अशासकीय स्कूल / कॉलेज में व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यकम आयोजित किये जायेंगे।

        सी.ई.ओ. जिला पंचायत वर्मा ने बताया गौरवशाली इतिहास के प्रसंगो /कथानकों/आख्यानों से सभी वर्गों को अवगत कराने हेतु समुचित कार्यवाही की जानी है। जन्माष्टमी के अवसर पर सभी शासकीय/अशासकीय विद्यालयों / महाविद्यालयों में भारतीय विशिष्ट परंपराओं, योग आदि पर व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यकम आयोजित किये जाने है।

        उन्होंने जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों से कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी पर्व मनाये जाने हेतु राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अपनी जनपद पंचायत में तथा अधीनस्थ ग्राम पंचातयतो में कार्यकम कराये जाना सुनिश्चित करेंगे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com