एक पेड़ मॉ के नाम के तहत मिश्रित प्रजाति के 51 पौधों का हथनी वीट में..

Spread the love

एक पेड़ मॉ के नाम के तहत मिश्रित प्रजाति के 51 पौधों का हथनी वीट में

प्रधान जिला न्यायाधीश तिवारी सहित कलेक्टर-एसपी और न्यायाधीशगणों ने किया पौधरोपण

दमोह : 23 अगस्त 2024

        वन मण्डल दमोह के द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम कार्यक्रम के तहत वन परिक्षेत्र दमोह अंतर्गत वीट हथनी के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 109 में मिश्रित प्रजाति के पौधों यथा कदम, पीपल, सप्तपर्णी, बेल, कचनार, अमरूद एवं अन्य प्रजाति के 51 पौधे का रोपण प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आनंद कुमार तिवारी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय  अंजनी नंदन जोशी, विशेष न्यायाधीश  उदय सिंह मरावी, जिला न्यायाधीश  संतोष कुमार गुप्ता, जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव धर्मेश भट्ट, जिला न्यायाधीश  अमर गोयल, जिला न्यायाधीश महिमा कछवाहा, जिला न्यायाधीश  जितेन्द्र नारायण सिंह, जिला न्यायाधीश  राममनोहर सिंह दांगी, जिला न्यायाधीश  अनुराग सिंह कुशवाह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  रामसिंह बघेल, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड सुश्री सुनीता रावत, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड सुश्री दिव्या रामटेके, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड  प्रिया राठी, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ  तसलीम निजामी, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, वनमंडलाधिकारी एम.एस. उइके, जिला विधिक सहायता अधिकारी  रजनीश चौरसिया, उप वनमण्डल अधिकारी  प्रतीक कुमार दुबे, अधिवक्तागण सहित अन्य उपस्थित जनों ने किया। 


 प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आनंद कुमार तिवारी ने कहा एक पेड़ माँ के नाम अभियान चल रहा है, जिला न्यायालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हम सभी और यहां पदस्थ न्यायाधीशगण, कलेक्टर साहब, एसपी साहब, वन विभाग के डीएफओ साहब सभी ने यहां पर उपस्थित होकर के यहां पर पेड़ लगाये है, आज 50 से अधिक पौधे हम सभी ने रोपित किए हैं।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में वन अमला मौजूद था।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com