25 अगस्त को हरचट एवं जन्माष्टमी 26 अगस्त को..

Spread the love

पुजारी पुरोहित कर्मकांड महासंघ ने लिया निर्णय 25 अगस्त को हरचट एवं जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनायी जायेगी..


दमोह। 
पुजारी पुरोहित कर्मकांड महासंघ दमोह के जिलाध्यक्ष पं.राहुल शास्त्री जी ने बताया कि हरचट एवं जन्माष्टमी मे सनातन धर्म के अनुयायियों हो रहीं दुविधा को लेकर पुजारी महासंघ ने बैठक कर निर्णय लिया गया कि आज 25 अगस्त रविवार को हलषष्ठी व्रत किया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की पष्ठी तिथि को भगवान कृष्ण के बड़े भाई श्री बलरामजी का जन्म हुआ था। उन्हीं के नाम पर इस व्रत को हलषष्ठी पड़ा एवं कृष्ण जन्माष्टमी पर जयंती योग साल 2024 में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त दिन सोमवार को जयंती योग में मनाया जाएगा। जयंती योग में जन्माष्टमी का व्रत करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। कहते हैं कि जो व्यक्ति इस योग में जन्माष्टमी का व्रत रखते हैं, उनको बैकुंठ धाम में निवास मिलता है। गृहस्थ जीवन और वैष्णव संप्रदाय वाले इस बार एक ही दिन कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com