रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित..

Spread the love

दान किया हुआ रक्त किसी का भी जीवन बचा सकता है

रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

दमोह : 24 अगस्त 2024

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जिले के तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में शनिवार के दिन रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सभी वर्ग के लोगों ने रक्त वाहन में पहुँचकर रक्त दान किया। इस मौके पर 11 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

            रक्तदान शिविर सुबह 11 बजे से आरभ हुआ। जिला चिकित्सालय दमोह से आई स्वास्थ टीम ने पहले रक्तदान के फायदे बताएं उसके बाद रक्तदान शिविर कार्यक्रम सम्पन हुआ। रक्तदान शिविर के दौरन तेंदूखेड़ा सीबीएमओ डा. आरआर बागरी, फार्मर्स सतीश वर्मा ओर अन्य स्टाप मोजूद रहा ।

            शिविर के दौरान स्वास्थ कर्मियों, युवाओं, युवक्तियों और महिलाओ ने शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया । रक्तदान शिविर मे तेंदूखेड़ा सीबीएमओ डा.आरआर बागरी की धर्मपत्नी ने भी रक्तदान किया। उन्होंने बताया रक्तदान पुण्य का कार्य हैँ, आपके द्वारा किया हुआ रक्तदान दूसरे के लिए जीवनदान हो सकता हैँ, रक्तदान करने से शरीर में रक्त और अधिक मात्रा मे बढ़ता हैँ ।

      हेमा पटेल ने कहा रक्तदान करना बहुत जरूरी हैँ, क्योकि दान किया हुआ रक्त उन लोगो का जीवन बचा सकता हैँ जिनके शरीर मे रक्त की कमी होती हैँ ।

            गोविद यादव, रसवेंद्र यादव  ने भी रक्तदान शिविर मे पहुंचकर रक्त का दान किया। साथ ही सोशल मिडिया पर युवाओं को रक्तदान के महत्व को बताया की दान किया हुआ रक्त किस तरह दूसरे के जीवन में उपयोगी हैँ। शिविर के दौरान 11 लोगों ने रक्तदान किया ओर 11 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इन लोगों ने किया रक्तदान

            सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में हुए रक्तदान शिविर में 11 लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया।  रक्तदान करने वालों में रसवेन्द्र यादव, गोविंद यादव, देवेश साहू, आकाश पटेल,सुशील सोनी, मनोज बेन ,राकेश खरे ,मोनू बेन, पारस सिंघई एवं श्रीमती आरती बागरी, हेमा पटेल शामिल है । इसके अलावा एक बच्चे रहमान  पिता मकसूद खान को रक्त की आवश्यकता होने पर रक्त दिया गया।

            इस शिविर में सीबीएमओ डॉ. आर आर बागरी, सतीश वर्मा, अमित बिरथरिया एवं अन्य स्टाफ की मौजूदगी रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com