झंडा दिवस मना के जो राशि मिलती है वह उन अमर जवानों, अमर शहीदों के परिवार की बेहतरी के लिये, उनके कल्याण के लिये उपयोग की जाती है-कलेक्टर श्री कोचर
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में यह झंडा लें और
इन परिवारों की बेहतरी में अपना योगदान दें
यह राशि आयकर मुक्त है
दमोह : 29 अगस्त 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के नागरिकों से कहा है प्रतिवर्ष 07 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है और झंडा दिवस मना करके जो राशि मिलती है, उस राशि का उपयोग उन अमर जवानों, उन अमर शहीदों के परिवारों की बेहतरी के लिए, उनके कल्याण के लिए किया जाता है। जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान कुर्बान कर दी, यह एक झंडा मात्र 10 रूपये में सरकार देती है और दान स्वरूप आप 10 रूपये या इससे ज्यादा जिसकी जैसी इच्छा और श्रद्धा हो, वैसा आप आगे बढ़कर के दान कर सकते हैं।
कलेक्टर कोचर ने सभी से आग्रह करते हुये कहा इस देशभक्ति के काम में जनमानस अधिक से अधिक योगदान दें। हमारे देश के वीर जवानों, वीर सपूतों के परिवारों के कल्याण के लिए, भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों के लिए, अपंग सैनिकों के लिए और सैनिकों की जो कल्याणी बहनें हैं, उनके लिये इस पैसे का उपयोग किया जाता है। यह बहुत पावन और पवित्र काम में पैसा उपयोग होता है और जो लोग देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर देते हैं, उनके परिवारों की खातिर उपयोग होता है।
उन्होंने पुन: जन सामान्य से और अन्य सभी से आग्रह करते हुये कहा अपनी इच्छा शक्ति, सामर्थ्य, श्रद्धा के अनुसार सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में, यह झंडा लें और इन परिवारों की बेहतरी में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा यह राशि आयकर से मुक्त है, आप जो भी दान देंगे वो आयकर से मुक्त है और इसके लिए बैंक खाते का नंबर भी दिया जा रहा हैं और एक क्यू.आर. कोड भी बनाया गया है। जो लोग डिजिटल पेमेंट का उपयोग करते हैं वे क्यू.आर. कोड के जरिए भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। 10 रूपये या 10 रूपये से अधिक भी दान करना चाहें, कर सकते हैं। कलेक्टर श्री कोचर ने इसमें अधिक से अधिक बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है।
सशस्त्र सेना झंडा फंड में दान की गई राशि आयकर धार 80C.C. के अनुसार कर मुक्त है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस फंड में राशि दान करने हेतु क्यू.आर.कोड या आई.डी.बी.आई. बैंक दमोह में सचिव ए.एस.एफ. फैड कटनी के खाता क्रमांक 0225104000107020 में भी जमा कर सकते हैं। एक लाख से ज्यादा राशि का योगदान करने वाले व्यक्ति या संस्था को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाता है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..