चौकी नरसिंहगढ़ थाना दमोह देहात पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा किया, 01 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल व चोरी में प्रयुक्त वाहन पिकअप बरामद ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनाँक 23.08.2024 को फरियादी टेकचंद रजक पिता पुसउ रजक निवासी चंपत पिपरिया थाना दमोह देहात ने रिपोर्ट लेख करायी कि MPWLC वेयरहाउस चंपत पिपरिया से दिनांक 22 – 23/08/2024 की दरमियानी रात्रि अज्ञात चोर वेयर हाउस से गेहूं की बोरी 98 कुल बजनी 49 क्विंटल कीमती करीबन 98000 रू की चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना दमोह देहात में अपराध क्र. 604/2024 धारा 331(4),305 (a) बी.एन.एस. अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना उपरांत की गयी कार्यवाही –
पुलिस अधीक्षक दमोह, अति. पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक रावेन्द्र सिंह बागरी एवं नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी उनि. प्रसीता कुर्मी व स्टाफ द्वारा अज्ञात आरोपियों की लगातार तलाश की उक्त निर्देशन एवं मार्गदर्शन में घटना के एक सप्ताह के भीतर विश्वस्त मुखबिर तंत्र एवं तकनीकि सहयोग से दिनाँक 30.08.2024 को आरोपी कैलाश वंशकार से घटना में प्रयुक्त वाहन क्र. MP-34 G-9108, लोहे की लीवर राड व लोह का कटर एवं व्यापारी आरोपी विनोद असाटी के कब्जे से चोरी गई 70 बोरी गेहूँ कीमती 91000/- रुपये बरामद की गई। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जे. आर. पर पेश किया जा रहा है। अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम- 1. कैलाश वंशकार पिता लल्ला वंशकार उम्र 22 नि. कैदों की तलैया दमोह
- विनोद असाटी निवासी दमोह
प्रकरण में जप्तशदा मशरुका-
- 70 बोरी गेहूँ कीमती 91000/- रुपये ।
- घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन MP-34 G-9108
3 . घटना में प्रयुक्त लोहे की लीवर राड व लोहे का कटर
उत्कृष्ट कार्य आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दमोह देहात निरी, रावेन्द्र सिंह बागरी, चौकी प्रभारी नरसिंहगढ़ प्रसीता कुर्मी, सउनि नागेन्द्र सिंह परिहार, प्र.आर. सौरभ टंडन, प्र. आर. राकेश अठ्या, आर. 432 शिवसदन, आर. 591 नीलेश, आर. 477 ओमकार, आर.330 राकेश, आर. 466 आनंद, आर. रोहित राजपूत, एनआरएस राजा साहिल एवं म.आर. शिवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..