लोगों की मदद के लिए और संस्थागत स्वरूप देने के लिए एक
गूगल लिंक तैयार-कलेक्टर कोचर
रजिस्ट्रेशन करें ताकि हम जरूरतमंद के समय मदद करके मानव सेवा के
अपने लक्ष्य को सार्थक कर सकें
दमोह 01 सितंबर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा दमोह के लोग बहुत दिलदार और बहुत दमदार है, जरूरत के समय पूरा दमोह उमड़ पड़ता है, लोगों की मदद के लिए, यह हमने देखा है। इसको एक संस्थागत स्वरूप देने के लिए एक गूगल लिंक https://forms.gle/T5fFurWTbrmNaJs28 तैयार की है, जिसे आज वीडियो के माध्यम से शेयर कर रहे हैं, इसका कॉन्सेप्ट यह है कि “जरूरत हो जब हाजिर हम तब” जब भी कोई ऐसी आपदा आएगी, जब कोई बहुत बड़ी जरूरत पड़ेगी लोगों को या गरीब व्यक्तियों को जिन्हें किसी तरह की जरूरत है, उन व्यक्तियों के लिए जरूरत के समय में समाज, समाजसेवियों से कुछ दान सहयोग मिल जाए, इसके लिए यह गूगल लिंक तैयार किया है।
कलेक्टर कोचर ने कहा इसके लिए सिर्फ आपसे दो जानकारियां मांगी जा रही हैं, एक नाम और एक मोबाइल नंबर, इसके अलावा केवल उसमें टिक करना है,यदि मान लीजिए आटा देना चाहते हैं, किराने का सामान देना चाहते हैं, कपड़ा देना चाहते हैं, ब्लड देना चाहते हैं, जो भी चीज दान में देना चाहते हैं, उस पर टिक कर देते हैं, तो आपदा के समय में प्रशासन द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा और आपके माध्यम से उस जरूरतमंद की मदद की जाएगी। उन्होंने कहा प्रशासन अपनी तरफ से काम करेगा ही करेगा लेकिन साथ में जब समाज भी जुड़ता है तो व्यवस्था और बेहतर होती है।
कलेक्टर कोचर ने सभी नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा इस गूगल लिंक में अधिक से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करें ताकि हम जरूरतमंद के समय पर मदद करके मानव सेवा के अपने लक्ष्य को सार्थक कर सकें।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..