खनिज टीम ने अवैध परिवहन करते 4 वाहन पकड़े.. आर.टी.ओ. और टैफिक पुलिस ने 12 आटो रिक्शा जब्त , 29 हजार 500का जुर्माना.. संस्कृति, पर्यटन मंत्री श्री लोधी से मिले अभिनेता अमित सयाल…

Spread the love

आर.टी.ओ. और टैफिक पुलिस की संयुक्त चेकिंग में बिना दस्तावेज संचालित

12 ऑटो रिक्शा किये गये जप्त

29 हजार 500 रूपये का जुर्माना बसूला

दमोह : 04  सितम्बर 2024

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत दमोह जिला परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी एवं ट्रैफिक टी.आई. दलवीर सिंह मार्को द्वारा ऑटो रिक्शा की चेकिंग हेतु संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें तीन दिन की चेकिंग के दौरान 12 ऑटो रिक्शा बिना दस्ताबेजो के चलते पाए जाने पर जप्त कर यातायात थाने के रखे गए तथा 5 ऑटो रिक्शा से 29 हज़ार 500 रुपये शमन शुल्क बसूला गया।

            जिला परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने बताया ऑटो रिक्शा चालकों के लाइसेंस परमिट फिटनेस पी.यू.सी. आदि चेक किये जा रहे है। उन्हें दस्तावेज अपडेट कराने के लिये, ओवरलोडिंग से बचने और परमिट शर्तो के पालन हेतु निर्देश दिए गए है।

दमोह व आसपास अवैध परिवहन करते 4 वाहन पकड़े

जिला खनिज टीम ने की कार्यवाही

 दमोह : 04  सितम्बर 2024

            जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के आदेश व अपर कलेक्टर मीना मसराम के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी मेजर सिंह जामरा ने आज खनिज टीम के साथ दमोह जिले के कई क्षेत्रों में अलग अलग जगहों पर कार्यवाही की जिसमे तेंदूखेड़ा , सिंग्रामपुर, जबेरा, दमोह  में खनिज का अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 01 डंपर व 03 ट्रेक्टर गिट्टी व रेत का परिवहन करते हुए जप्त कर थानो में रखे गये। अवेध परिवहनकर्ता के विरुद्ध प्रकरण मध्य प्रदेश खनिज नियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया

संस्कृतिपर्यटन मंत्री लोधी से मिले अभिनेता अमित सयाल

बोले फ़िल्म पर्यटन की दृष्टि से मध्यप्रदेश उपयुक्त स्थान

दमोह : 04 सितंबर 2024

            प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन मंत्री श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी से अभिनेता अमित सयाल ने भोपाल में भेंट की। उन्होंने मंत्री लोधी से मध्यप्रदेश में फ़िल्म शूटिंग के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की नैसर्गिक सुंदरता अद्भुत है और यहाँ फिल्मों के लिए  बहुत ही उपयुक्त स्थान है । यहां की ऐतिहासिक धरोहर, प्राकृतिक सुंदरता और अनुकूल वातावरण फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करता है। श्री सयाल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा फिल्म शूटिंग के लिए सिंगल विंडो अनुमति की व्यवस्था बहुत अच्छी है, इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों के ट्रेलर भी मंत्री श्री लोधी को दिखाए।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com