छात्राएं बनी शिक्षिका..

Spread the love

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय कन्या हाई स्कूल अभाना में किया गया नवाचार छात्राएं बनी शिक्षिका..

दमोह : नवाचारी स्कूल कन्या अभाना में छात्राओं ने टीचर की भूमिका के रूप में सभी क्लास में उत्तम शिक्षण कार्य कर, जिले में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।  राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्राचार्य डॉ. आलोक सोनवलकर के नवाचारी सोच से विद्यार्थियो में नवीन उत्साह का संचार हुआ है। अभी तक शासकीय कन्या हाई स्कूल अभाना में बारह से अधिक प्रकार के  नवाचार किए जा चुके है, जो सागर संभाग में एकमात्र उदाहरण है। शाला के समस्त स्टाफ ने कन्या विद्यार्थियों के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। छात्रा अंजली, नेहा, रानी, दुर्गा, मनीषा, रंजीता, दशोदा, संजना आदि ने छात्र अध्यापक बनकर, सबको पढ़ाई कराई और अनुशासन की सीख भी दी। इस प्रयास पर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से बधाई प्रेषित की गई हैं।

             उक्त गतिविधि के बाद शाला की छात्राओं के द्वारा संस्था प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ का भावभीना 

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com