दमोह – पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं एसडीओपी हटा प्रशांत सिह सुमन के मार्गदर्शन मे शराब के अवैध कारोबार मे लिप्त व्यक्तियो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनाँक 07/09/2024 को थाना पटेरा क्षेत्रांर्गत शराब के अवैध कारोबार मे संलिप्त व्यक्ति के विरूध्द कार्यवाही की गई।
:- यह है घटनाक्रम
दिनाँक 07/09/2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी पटेरा एवं टीम व्दारा कुड़ई गांव मे आरोपी पर्वत सींग लोधी के मकान से 74 पेटी देशी लाल मशाला शराब एवं 24 पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब (प्रत्येक पेटी 50-50 पाव शीलवंद) कुल 4900 पाव (882 लीटर) कुल कीमती 4,90.000 रूपये (चार लाख नब्बे हजार रू.) की जप्त की गई। आरोपियो के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की सुसंगत धाराओ के तहत पंजीवध्द कर विवेचना मे लिया गया है।
कार्यावाही टीम के सदस्यः उक्त कार्यावाही मे थाना पटेरा के निरी. अमित मिश्रा के नेतृत्व मे उनि सियाराम सिह, प्र.आर.323 शेख लतीफ, आर.814 रामकृष्ण पटेल, आर.788 ब्रजेश, आर.420 नीतेश, आर. राघवेन्द्र सिह, एवं म.आर. 402 आरती थाना कुम्हारी का सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..