’’09 सितम्बर विश्व फिजियोथैरेपी दिवस’’ के मौके पर जिला चिकित्सालय सहित सिविल अस्पताल हटा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बटियागढ़ में
फिजियोथैरेपी कैम्प का होगा आयोजन
पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड ’ आभा आई.डी. भी बनाई जायेगी
दमोह : 07 सितम्बर 2024
मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मुकेश जैन ने बताया ’’09 सितम्बर विश्वफिजियोथैरेपी दिवस’’ के मौके पर राष्ट्रीय वृद्धजन देखभाल कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय सहित सिविल अस्पताल हटा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बटियागढ़ में प्रात:09 बजे से अपरान्हृ 04बजे के दौरानफिजियोथैरेपी कैम्प आयोजित किये जायेगें।जिनमें अस्थिरोगविशेषज्ञ, मेडिसिनविशेषज्ञ, नेत्ररोगविशेषज्ञ, फिजियोथैरेपिस्ट, चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी आयुवर्ग के व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण,उपचार,परामर्श कर निःशुल्क दवायें दी जायेंगी।पात्रहितग्राहियों का आयुष्मानकार्ड एवं आभाआई.डी.भी बनाई जायेगी।
More Stories
07 वाहनों में क्षमता से ज्यादा छात्रों का परिवहन करते पाये जाने पर 8,600 रूपये का समन शुल्क वसूला गया..
आचार्य विद्यासागर अलंकरण समारोह संपन्न..सी.एम.एच.ओ. डॉ जैन द्वारा टीकाकरण सत्र का किया गया औचक निरीक्षण..बाल विवाह मुक्त जिला दमोह बनाने रंगोली, चित्रकला, मेहदी, भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न..
जिले में कहीं भी अवैध रूप से पटाखों या अन्य विस्फोटक सामग्री का विक्रय अथवा भण्डारण..15 करोड़ 50 लाख रुपए की शासकीय नजूल भूमि को कराया कब्जा मुक्त..महिलाओं के प्रति हो रहे अपना अपराधों के विरोध में जिला कांग्रेस में निकाला कैंडल मार्च..