राष्ट्रीय वृद्धजन देखभाल कार्यक्रम के तहत.. ’’09 सितम्बर विश्व फिजियोथैरेपी दिवस’’ कैम्प का होगा आयोजन..

Spread the love

’’09 सितम्बर विश्व फिजियोथैरेपी दिवस’’ के मौके पर जिला चिकित्सालय  सहित सिविल अस्पताल हटा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बटियागढ़ में

फिजियोथैरेपी कैम्प का होगा आयोजन

पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड  आभा आई.डी. भी बनाई जायेगी

दमोह : 07 सितम्बर 2024

            मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मुकेश जैन ने बताया ’’09 सितम्बर विश्वफिजियोथैरेपी दिवस’’ के मौके पर राष्ट्रीय वृद्धजन देखभाल कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय सहित सिविल अस्पताल हटा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बटियागढ़ में प्रात:09 बजे से अपरान्हृ 04बजे के दौरानफिजियोथैरेपी कैम्प आयोजित किये जायेगें।जिनमें अस्थिरोगविशेषज्ञमेडिसिनविशेषज्ञनेत्ररोगविशेषज्ञफिजियोथैरेपिस्टचिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी आयुवर्ग के व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण,उपचार,परामर्श कर निःशुल्क दवायें दी जायेंगी।पात्रहितग्राहियों का आयुष्मानकार्ड एवं आभाआई.डी.भी बनाई जायेगी।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com