200 विद्यार्थियों की लाइब्रेरी में पढ़ने की सुविधा प्रारंभ..

Spread the love

पुराना जिला पंचायत भवन परिसर में लगभग 200 विद्यार्थियों की लाइब्रेरी में पढ़ने की सुविधा की जा रही है-कलेक्टर कोचर

100 विद्यार्थियों की सुविधा आज से शुरू हो जायेगी

दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के विद्यार्थियों से कहा दमोह में पुराना जिला पंचायत भवन है, वहाँ पर पहले से एक सरकारी लाइब्रेरी का संचालन हो रहा है। उसी परिसर में हमने अभी एक और जगह निकाली है, जिसमें लगभग 80 से 100 विद्यार्थी एक साथ बैठ सकते हैं, इस प्रकार जिला पंचायत भवन के परिसर में लगभग 200 विद्यार्थियों की लाइब्रेरी में पढ़ने की सुविधा की जा रही हैं, 100 विद्यार्थियों की सुविधा आज यानी 11 सितम्बर से चालू हो जाएगी, आज उसका काफी काम हो गया है।

             कलेक्टर कोचर ने कहा उम्मीद है की 01 या 02 दिन में जो भी विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए या अन्य कार्यों से लाइब्रेरी में पढ़ने आते है, उनको एक न्यूनतम सुविधाओं के साथ अच्छी व्यवस्था मिलेंगी, जिससे वे यहाँ पर नि:शुल्क अध्ययन निश्चिंत होकर कर सकेंगे। उन्होंने कहा 01 या 02 दिन में इसको पूरी तरह से प्रारम्भ कर दिया जायेगा, जो विद्यार्थी कहीं और बाहर पढ़ना अफोर्ड नहीं कर सकते हैं और जो शहर के बीच में एक स्थान पर प्रतियोगिता परीक्षाओं का अध्ययन नि:शुल्क करना चाहते हैं, वे अवश्य इस लाइब्रेरी को जॉइन कर सकेंगे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com