छात्रावासो में लगेगे तड़ित चालक..

Spread the love

अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की बिल्डिंग के ऊपर लगेगी

तड़ित चालक-कलेक्टर कोचर

19 बच्चियों का तत्काल बटियागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया

सभी बच्चियां स्वस्थ

दमोह : 10 सितम्बर 2024

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया जिले के बटियागढ़ में एक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास है, इस कन्या छात्रावास की बिल्डिंग के लगभग 50 से 60 मीटर बगल में कुछ दूरी पर एक और खण्डहर बिल्डिंग है। उस बिल्डिंग में कल रात बिजली गिरने की घटना हुई थी, चूंकि वह बिल्डिंग कन्या छात्रावास के पास ही है, तो उसमें बहुत तेज़ी से आवाज होने और बिजली गिरने के कारण वहाँ बच्चियां भयभीत हुई, उन सभी 19 छात्राओं को तत्काल बटियागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और सभी छात्राएं पूरी तरह स्वस्थ हैं, किसी को कोई चोट नहीं आई। लेकिन चूंकि वह घबरा गई थी, इसलिए सभी छात्राओं की वहाँ पर प्रॉपर कॉऊसलिंग कराई गई। उनके माता-पिता से सबसे संवाद किया गया, उनसे चर्चा की गई और उसके बाद सभी छात्राएं स्वस्थ अपने-अपने घर और छात्रावास के लिए लौट गई।

            उन्होंने कहा यह घटना हुई है इसलिए अगले 1-2 दिन के अंदर बटियागढ़ के कन्या छात्रावास के ऊपर तड़ित चालक लगवा रहे हैं, ताकि वहाँ पर इस तरह की बिजली गिरने की घटना भविष्य में कभी ना हो। उन्होंने कहा प्रयास यह है कि जितने छात्रावास है चाहे वो कन्या छात्रावास हो या बालक छात्रावास हो और खास तौर से जो ग्रामीण क्षेत्र में है, दमोह जिले में बिजली गिरने की घटनाएं बहुत होती है। इसीलिए इन घटनाओं से छात्रों को बचाने के लिए सभी छात्रावासो में तड़ित चालक लगाने की कार्रवाई करने जा रहे हैं। इसे जल्द ही प्रारंभ करेंगे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com