अवैध शराब के विरुद्ध तेजगढ़ पुलिस की 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी कार्यवाही..

Spread the love

दमोह। श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह एवं एसडीओपी तेदूखेड़ा के मार्गदर्शन में अवैध शराब के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 10.09.2024 को थाना तेजगढ़ क्षेत्रार्तगत शराब के अवैध कारोबार मे संलिप्त व्यक्ति के विरूध्द 24 घंटे के अंदर लगातार दूसरी बार बड़ी कार्यवाही की गयी।

दिनांक 10.09.2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी तेजगढ़ एवं थाना स्टाफ द्वारा पडरिया तिराहे के पास दुर्गसींग के घर के सामने दविस देकर महेन्द्रा बोलेरो पिकअप क्र.MP.20 ZC5053 के अंदर खाकी रंग में कार्टून दिखे जिसे चैक किया गया उक्त वाहन के अंदर 11 खाकी रंग के कार्टून रखे पाये गये जिसमें से 05 कार्टून के अंदर प्रत्येक में 50-50 पाव देशी लाल मशाला शराब 250 पाव एवं 06 कार्टून जिसमें 05 कार्टून में 50-50 के एवं एक कार्टून में 45 पाव देशी प्लेन शराब 295 पाव देशी प्लेन शराब कुल 545 कुल 98.1 लीटर कुल कीमत 45650/-रूपये जप्त किया गया। अज्ञात आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com