JEE/NEET/CLAT की प्रवेश परीक्षा हेतु लगेंगीं कोचिंग क्लास

Spread the love

आज से प्रत्येक रविवार एवं अवकाश के दिनों में JEE/NEET/CLAT की प्रवेश परीक्षा हेतु लगेंगीं कोचिंग क्लास

इस कार्य के लिये विषय विशेषज्ञों का किया गया चयन

दमोह : 14 सितम्बर 2024

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सत्र 2024-25 में दमोह नगरीय क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों में से 100 विद्यार्थी चयनित किये गये है, जिन्हें आज 15 सितम्बर से प्रत्येक रविवार एवं अवकाश के दिनों में JEE/NEET/CLAT की प्रवेश परीक्षा हेतु कोचिंग शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में दी जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा ने बताया भौतिक एवं सामान्य अध्ययन विषय की कक्षाएं 08 बजे से 09 बजे तक,  रसायन एवं रीजनिंग की कक्षाएं 09 से 10 बजे तक तथा जीव विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषय की कक्षाएं 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जायेगी।

            जिला शिक्षा अधिकारी नेमा ने इस कार्य के लिए विषय विशेषज्ञों का चयन किया हैं। चयनित विषय विशेषज्ञ निर्धारित समय सारणी के अनुसार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में रविवार एवं अवकाश के दिनों में उपस्थित होकर एक घंटे की कक्षा लेगें और विद्यार्थियों को JEE/NEET/CLAT की प्रवेश परीक्षा हेतु तैयारी करायेगें। विषय विशेषज्ञों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि समय सारणी के अनुसार विद्यार्थियों की कक्षा अवकाश के दिनों में अनिवार्य रूप से लगाई जायें।

किसी भी स्थिति में ओ.पी.टी. अथवा अपने बैंक खाते की जानकारी आदि संबंधित फोनकर्ता को न दी जाये

दमोह : 14 सितम्बर 2024

            जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र मुकेश द्विवेदी ने बताया शिक्षकों द्वारा अवगत कराया गया है कि उन्हें अनजान / फर्जी फोन नंबरों के माध्यम से धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे हैं एवं ओ.टी.पी. अथवा पैसों की मांग की जा रही है।

            उन्होंने जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शाआओं के प्रधानाध्यापक / शाला प्रभारी को निर्देशित करते हुये कहा है कि किसी भी अनजान के फोन नंबरों के माध्यम से फोन कॉल्स आने पर अथवा पैसों की मांग किए जाने पर अथवा ओ.टी.पी. मांगे जाने पर इसकी लिखित सूचना तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को दी जाये एवं स्थानीय पुलिस थाने को भी सूचित किया जाये।

            उन्होंने कहा है किसी भी स्थिति में ओ.पी.टी. अथवा अपने बैंक खाते की जानकारी आदि संबंधित फोनकर्ता को न दी जाये, न ही किसी अनाधिकृत लिंक को खोला जाये। उपरोक्त सूचना से शाला के समस्त शिक्षकों को अवगत कराया जाये, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com