हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में
हिंदी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
दमोह : 14 सितम्बर 2024
विश्व हिंदी दिवस पर के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान हिंदी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। शिक्षकों ने सफेद फ्लेक्स पर हिंदी में हस्ताक्षर करके हिंदी भाषा के प्रति अपने सम्मान को प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर मातृभाषा हिंदी के महत्व पर विभिन्न वक्ताओं ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एडीपीसी शैलेंद्र असाटी, ए.पी.सी. मोहन राय, रिसोर्स पर्सन आरपी पटेल, शैलेंद्र दुबे एवं जीडी अहिरवार की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह में हिंदी दिवस का हुआ आयोजन
दमोह : 14 सितम्बर 2024
शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. पी. एल. जैन ने कहा देश को एक सूत्र में पिरोने वाली भाषा हिंदी ही हैl आज पूरे विश्व में 200 से अधिक विश्वविद्यालयों में हिंदी शिक्षण की व्यवस्था हैंl आज हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने कार्य हिंदी में ही संपादित करें l
हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ अवधेश जैन ने कहा हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं है ,बल्कि यह एक सांस्कृतिक धरोहर हैंl हिंदी हम सबके दिल में हैं और हिंदी हमारे देश की शान हैl हिंदी के कवियों और लेखकों ने अपनी छाप वैश्विक पटल पर छोड़ी हैl डॉ. जैन ने कहा तुलसीदास, सूरदास, कबीरदास जैसे कवियों ने हिंदी साहित्य को नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं l
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एन. पी .नायक, डॉ. अरुणा एम. जैन, डॉ. मालती नायक, डॉ. असलम खान, डॉ बृजेंद्र कुसमरिया, नयनतारा, डॉ राजेश पौराणिक, डॉ शिरीन खान सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे l
More Stories
बांदकपुर कॉरिडोर का 9 मई को होगा भूमि पूजन, भव्यता का साक्षी बनने का आह्वान..
छोटी नदियों को बारहमासी बनाना बड़ी नदियों के अस्तित्व के लिए ज़रूरी: मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल..
मित्रता हो तो श्रीकृष्ण और सुदामा जैसीकथा ही सार है जीवन बाकी माया का पर्दा है=किशोरी वैष्णवी गर्ग..