केन्द्रीय मंत्री खटीक सासंद लोधी के साथ पहुँचे धर्मा स्मृति परामर्श एवं पुर्नवास केन्द्र देखी व्यवस्थाएं.. कलेक्टर कोचर धर्मा स्मृति परामर्श एवं पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी) का लिया जायजा..

Spread the love

डीडीआरसी केन्द्र की सुविधाओ को और समृद्ध किया जाये, यह केन्द्र अपनी पहचान के साथ ही जिले के दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं को पूरी करने में

सहायक हो-केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री खटीक

केन्द्रीय मंत्री खटीक सासंद लोधी के साथ पहुँचे धर्मा स्मृति परामर्श एवं पुर्नवास केन्द्र देखी व्यवस्थाएं, कहा इसे सुदृण किया जाये

दमोह : 15 सितम्बर 2024

            केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार खटीक आज रविवार को प्रात: 9:30 बजे आकस्मिक रूप से धर्मा स्मृति परामर्श एवं पुर्नवास केन्द्र दमोह पहुँचे। उन्होंने यहां उपलब्ध सुविधाओं एवं उपकरणों का अवलोकन करते हुए कहा आधुनिक उपकरणों को यहां मुहैया कराया जाये ताकि लोगों को और अधिक सुविधाएं मिले और सरकार की मंशा भी यही है। इस मौके पर सांसद श्री राहुल सिंह लोधी, कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर, सीईओ जिला पंचायत श्री अर्पित वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

            केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने कहा डी.डी.आर.सी. केंद्र के माध्यम से समाज के ऐसे दिव्यांगजन जिनको इन केन्द्रों के माध्यम से चाहे वह फिजियोथैरेपी की सुविधा हो या उनको सहायक उपकरणों की आवश्यकता हो, सेरेबल पाल्सी वाले बच्चे भी आते हैं, ऐसे बच्चे जो बचपन से ही बैठ नहीं पाते हैं, गर्दन तिरछी किए रहते हैं, घर के सदस्यों को भी ठीक से नहीं पहचान पाते हैं। उन्होंने कहा फिजियोथेरेपी के माध्यम से और प्रशिक्षण देकर इन केन्द्रों माध्यम से उनको सशक्त बनाने का प्रयास किया जाये। इसके साथ ही जिन दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ और पैर की आवश्यकता होती है, वह भी बनाए जाने का काम किया जाता है।

            केन्द्रीय मंत्री खटीक ने कहा दमोह का डीडीआरसी केंद्र है, इसको इंप्रूव करते हुए और दूसरे जिलों में जैसे उन्नत डीडीआरसी केंद्र दिव्यांगता के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं वैसे ही दमोह जिले के भी दिव्यांगजनों को इस केंद्र के माध्यम से बेहतर सुविधाएं मिले, अच्छी सुविधाएं मिले, जो रिक्त स्थान है, उनकी पूर्ति भी की जाए, फिजियोथैरेपी के विशेषज्ञ की सेवाएं प्रदान करने की सुविधाओं को आगे बढ़ाया जाए, ताकि यह केंद्र अपनी पहचान के साथ ही साथ दमोह जिले के दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं को पूरी करने में सहायक हो सके।

कलेक्टर कोचर धर्मा स्मृति परामर्श एवं पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी) का लिया जायजा

दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

दमोह : 15 सितम्बर 2024

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज प्रात: 11 बजे धर्मा स्मृति परामर्श एवं पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी) पहुँचे। उन्होंने यहां केन्द्र का भ्रमण कर सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा यह केन्द्र बहुत अच्छा हैं, यहां दिव्यांगजनों उत्थान और कल्याण के लिए बेहतर सुविधाए और क्या-क्या उपलब्ध कराई जा सकती हैं, के सबंध में चर्चा की, जानकारी ली और अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए तदानुरूप कार्रवाही के लिए कहा। उन्होंने केन्द्र में साफ-सफाई सहित मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

            कलेक्टर कोचर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही सड़क और भवन के आवश्यक सुधार कार्य का प्राकलन् तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा शीघ्र ही प्राकलन् प्रस्तुत किया जाये। इस दौरान उन्होंने महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से केंटीन संचालन के सबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिए।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com