राजनगर तालाब में गणेश प्रतिमाओं , सामग्री विसर्जन करने पर पूर्ण रूप से किया प्रतिबंधित..कोटवारों, वनरक्षकों को बाढ़ आपदा अंतर्गत आगामी आदेश पर्यन्त तक विशेष पुलिस अधिकारी किया नियुक्त..

Spread the love

कलेक्टर कोचर ने राजनगर तालाब में गणेश प्रतिमाओं एवं पूजा-अर्चना

सामग्री विसर्जन करने पर पूर्ण रूप से किया प्रतिबंधित

दमोह : 15 सितम्बर 2024

            राजनगर तालाब नगर की पेयजल आपूर्ति का प्रमुख स्रोत है और इसका जल नगर के निवासियों के लिए शुद्ध पेयजल के रूप में उपयोग किया जाता है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर राजनगर तालाब में गणेश प्रतिमाओं एवं पूजा-अर्चना सामग्री का विसर्जन करने से जल में प्रदूषक तत्व प्रवेश कर सकते हैं, जिससे नगरवासियों की पेयजल आपूर्ति पर गंभीर प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुये कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने पर्यावरण सुरक्षा, जलस्रोत संरक्षण एवं नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, राजनगर तालाब में गणेश प्रतिमाओं एवं पूजा-अर्चना सामग्री का विसर्जन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया है।

            जारी आदेशानुसार यह प्रतिबंध आगामी गणेश चतुर्थी एवं सभी अन्य धार्मिक अवसरों पर लागू होगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना एवं अन्य दंड शामिल हो सकते हैं।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने

कोटवारों, वनरक्षकों को बाढ़ आपदा अंतर्गत आगामी आदेश पर्यन्त तक

विशेष पुलिस अधिकारी किया नियुक्त

दमोह : 15 सितम्बर 2024

            कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के पत्र पर पुलिस अधिनियम एवं विनिमय म.प्र. की धारा 17 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए परिशिष्ट अनुसार जिले में तहसीलवार नियुक्त कोटवारो/वनरक्षको को बाढ़ आपदा प्रबंधन के अंतर्गत आगामी आदेश पर्यन्त तक विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।

            ज्ञातव्य है दमोह जिले के थानेवार दमोह, पथरिया, जबेरा, तेंदूखेड़ा, हटा, पटेरा, बटियागढ़ में पदस्थ कोटवारो / वनरक्षकों को जिले में लगातार हो रही वर्षा से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति होने के कारण विभिन्न मार्गों पुल-पुलियों, घाटों पर सुरक्षा एवं निगरानी कानून व्यवस्था हेतु विशेष पुलिस अधिकारी की नियुक्ति हेतु प्रस्तावित किये गये थे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com