दमोह। श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह, के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अवैध जुआ/सट्टा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 19.09.2024 को रात्री 11.30 बजे थाना कोतवाली अंतर्गत अवैध सट्टे पर कार्यवाही कर 29 आरोपियों के विरूध्द प्रकरण दर्ज किया गया।
दिनांक 19.09.2024 को पुलिस अधीक्षक दमोह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन गुल्ली के पास एक दुकान में अवैध सट्टा खेला जा रहा है सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में रक्षित केन्द्र दमोह से एक टीम गठित कर सूचना स्थल पर पहुँची एवं दुकान की घेराबंदी कर दबिश दी गयी दुकान के अंदर 29 व्यक्ति जुआँ खेलते एवं दाव लगाते पाये गये। उक्त व्यक्तियो के पास से कुल 1,17250/- रूपये एवं 24 मोबाईल फोन जप्त किये गये। समस्त आरोपियो को थाना कोतवाली में लाकर उनके विरूध्द अपराध क्रं. 688/24 सार्वजनिक जुआँ अधिनियम 1867 की सुसंगत धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया *
नाम आरोपीयान
1-रज्जू शर्मा 2-पप्पू चक्रवर्ती 3-गोपाल पटेल 4 रूपेन्द्र राय 5-संजय नोरया 6-शिवम यादव 7-घनश्याम चौरसिया 8-नंदू अहिरवार 9-मुकेश सेन 10- मनीष यादव 11- ऋषभ वाल्मीकि 12- आशीष पांड़े 13-संदीप आठ्या 14-अखिलेश ताम्रकार 15- रामकिशन पटेल 16 कोमल रैकवार 17- राजा अहिरवार 18-कमलेश अहिरवार 19- नशीब खान 20-लईक खान 21-राहुल अहिरवार 22 उमेश अहिरवार 23- बृजेश पटेल 24- विक्रम लोधी 25- शुभम लोधी 26- अजीम कुरैशी 27- अफरोज कुरैशी 28- आरिफ कुरैशी 29 कुलदीप पटेल
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..