06 महीने में रक्तदान करता हूँ-सांसद लोधी.. सांसद लोधी ने रक्तदान शिविर में पहुँचकर किया रक्तदान..

Spread the love

जब आपके घर से शुरुआत होगी तो फिर लोग उसका अनुसरण करेंगे इसलिये हर 06 महीने में रक्तदान करता हूँ-सांसद श्री लोधी
सांसद श्री लोधी ने रक्तदान शिविर में पहुँचकर किया रक्तदान
दमोह : 19 सितम्बर 2024
सांसद राहुल सिंह लोधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मिलित होकर रक्तदान किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सेवा समर्पण में काम करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर गाँधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। उसी क्रम में आज युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर रखा गया। रक्तदान, महादान है, इस क्रम में आज इस अभियान को सिविल अस्पताल से प्रारंभ किया है। उन्होंने कहा रक्तदान से किसी को कोई नुकसान नहीं होता है और न ही शरीर में कोई हानि होती है, रक्त अपने आप डेवलॅप हो जाता है और शरीर में जितना कम होता है उतनी पूर्ति कर लेता है।


उन्होंने कहा जब हम बोलते हैं कि चैरिटी बिगिन फ्रॉम होम मतलब जब आपके घर से शुरुआत होगी तो फिर लोग उसका अनुसरण करेंगे, इसलिये हर 06 महीने में मैं ब्लॅड देने का काम करता हूँ। उन्होंने सभी से आग्रह आग्रह करते हुये कहा कि अधिक से अधिक रक्तदान करें क्योंकि हमको पता नहीं कि रक्त की किसको आवश्यकता है और रक्तदान करने से किसीका जीवन बच जाए। संकल्प और लक्ष्य केवल ये है कि अधिक से अधिक रक्तदान हो और पूरी भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के तहत सेवा के रूप में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा मैं युवा मोर्चा के लिए और जिले के अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी जी को भी बधाई देता हूँ कि इस अभियान को रखा और मुझे भी रक्तदान करने का अवसर मिला।
इस अवसर पर संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल, पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रिंस जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com