- थाना पथरिया द्वारा अवैध गांजा पकड़ कर की गयी कार्यवाही
दमोह। श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के निर्देशन एवं संदीप मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में अवैध गांजा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 19.09.2024 को थाना पथरिया क्षेत्रार्तगत अवैध गांजा की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूध्द कार्यवाही की गयी।
- यह है घटनाक्रम
दिनाँक 19/09/2024 को थाना प्रभारी पथरिया को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हाथ में कुछ संदिग्ध सामान (मादक पदार्थ एवं गांजा) लेकर जा रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु एसडीओपी पथरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पथरिया की टीम ने मौके पर तस्दीक कर संदेही आशीष साहू पिता रघुवर साहू निवासी भैंसवाई थाना सानोधा सागर को दस्तयाब किया। संदेही आशीष की तलाशी करने पर उसके पास गांजा पाया गया जिसकी कुल मात्रा 02 किलो 900 ग्राम गांजा जिसकी कीमत करीब 34800/- रूपये होना पाया गया है। आरोपी के विरूध्द अपराध क्रं. 491/24 एन.डी.पी.एस. एक्ट की सुसंगत धारा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को विविधत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
- बरामद मसरूका
02 किलो 900 ग्राम गांजा जिसकी कीमत करीब 34800/- रूपये ।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..