विशाल ट्रेक्टर रैली निकालकर कांग्रेसियों ने किसानों के लिये की न्याययात्रा
दमोह। किसानों को फसलो का उचित मुआवजा दिलाने एवं राहुल गांधी को आतंकवादी कहने वाले भाजपा नेताओं पर दण्डात्मक कार्यवाही को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिले के समस्त ब्लाको से कांग्रेसजनों से तकरीवन 200 ट्रेक्टर गाड़ियों सें सागर नाका स्थित सरदार पटेल ब्रिज से नगर की प्रमुख सड़को से नारावाजी करते हुए विशाल रैली निकाली जिसका समापन तहसील ग्राउंड पर हुआ। वहॉं पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी पूर्व ंमंत्री हर्ष यादव ने कहा कि भाजपा सरकार प्रत्येक मोर्चा पर विफल हो चुकी है चुनाव के समय किसानों युवाओं को रोजगार गारंटी की बात करने वाले कहा गये वह गारंटी लाड़ली बहना को घर देने की बात कही लेकिन सब हवा हवाई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि सोयाबीन, धान, गेहॅू के समर्थन मूल्य देने की बात जो भाजपा नेतओं ने कही थी वह अविलंब किया जाये। अन्यथा हम सब उग्र आंदोलन को बाहय होगे। पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाकर अवैध वसूली की जा रही है भाजपा नेता केवल भष्ट्राचार में लिप्त है जिले की सड़के बद से बदहाल है।
प्रताप सिंह, मनू मिश्रा, मानक पटेल, संजय चौरसिया, लक्ष्मण सींग, प्रदीप खटीक ब्रजेन्द्र सींग, निधि श्रीवास्वत, रोहन पाठक, परम यादव, प्रदीप पटेल, रजनी ठाकुर, वीरेन्द्र राजपूत, आशीष पटेल, अरूण मिश्रा, राशू चौहान, राजा राय, मंजीत यादव, शुभम तिवारी, लालचंद राय, आशुतोष शर्मा, प्रजु यशोधरन, ने कहा कि किसान अतिवृष्टि बारिश से वर्वाद हो चुका है किन्तु मुआवजे के नाम पर सरकार गूंगी बहरी बनी बैठी है। विजय बहादुर सिंह, डी.पी. पटेल, मदन सुमन, बाबुलाल पटेल, बेलु त्रिवेदी, अनिल जैन, अभिषेक यादव, भूपेन्द्र आजमानी, मुख्तार जाफरी, शमीम कुरैशी, अरूण दुबे, अफजल खान, अजय जाटव, दिनेंश रैकवार, अभिषेक डिम्हा, अरबिन्द अवस्थी, रफीक खान, रियाज खान, शैलेन्द्र ठाकुर, लाखन सिंह, पप्पू कसोटया, गुडडा नामदेव, संदीप बरदिया, भाजप शासन की सारी योजनाये ठप्प पडी है केवल मोटी घोषणाये की जा रही है। इस अवसर पर जबेरा से गोविन्द तिवारी रघुनंदन तिवारी हटा से घनश्याम यादव, ब्रजेंश गुप्ता, कुष्णा गोपाल श्रीवास्वत, संजय तिवारी, बांसा से साधु उपाध्याय, बंसत पांडे, ज्ञानी विश्वकर्मा, गनेश प्रजापति, अशोक, केशव विश्वकर्मा, अमित नामदेव, अमर सिंह, विजय रैकवार, गोपाल रैकवार, पप्पू कुशवाहा, खिल्लू ठाकुर, ए.के. चिश्ती, मानक अहिरवार सहित सैकडो कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।
दमोह यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने बैलगाड़ी कंधो से खींचकर किया प्रदर्शन
दमोह। कांग्रेस कमेटी मध्यप्रदेश के आवाहन पर दमोह यूथ कांग्रेस नें किया सड़को पर जोरदार संघर्ष। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष दमोह दृगपाल सिंह लोधी दमोह की सड़को पर अर्धनग्न अवस्था में बैलगाड़ी कंधों पर रखकर “किसान के सम्मान में, यूथ कांग्रेस मैदान “ के नारे लगाते हुए किसान न्याय यात्रा का हिस्सा बने।
दृगपाल सिंह लोधी नें बताया कि ये ट्रेक्टर रैली भाजपा सरकार को उसके चुनावी वादे याद दिलाने के लिए निकाली जा रही है, चुनावी घोषणा पत्र में किसानों नें 2700 गेहूं, 3100 धान प्रति क्विंटल करने का वादा किया था, जो अभी तक अधूरा है। इस रैली में यूथ कांग्रेस के सुशोभित पटेल, नीलेश यादव, अंकित राय, हर्ष दुबे, नीरज लोधी, वीर कुशवाहा, विवेक लोधी, एड.नरेंद्र प्रताप सिंह, रोहित लोधी, रवि लोधी, महेंद्र लोधी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता सम्मलित हुए।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..