रात को 11 बजे के बाद गरबा बंद कर दिया जायेगा,प्रवेश पत्र या परिचय पत्र के बिना निषेध..

Spread the love

किसी भी व्यक्ति को प्रवेश पत्र या परिचय पत्र के बिना अनावश्यक रूप से प्रवेश

बिल्कुल नहीं दिया जायेगा-कलेक्टर श्री कोचर

रात को 11 बजे के बाद गरबा बंद कर दिया जायेगा

दमोह : 30 सितम्बर 2024

            कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने जिले के गरबा संचालकों से कहा है किसी भी व्यक्ति को प्रवेश पत्र या परिचय पत्र के बिना अनावश्यक रूप और अनाधिकृत रूप से प्रवेश बिल्कुल नहीं दिया जाएगा और लगातार पूरे गरबा प्रक्रिया की पूरी तरह से रिकॉर्डिंग होगी ताकि सारे साक्ष्य उसमें मिलेंगे कि क्या प्रक्रिया उसमें चल रही है। रात को 11 बजे के बाद गरबा बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा सभी गरबा स्थल, उनकी टीम के जो-जो मेंबर्स है उन सभी के मोबाइल नंबर और सारी जानकारियां पुलिस को देंगे, जो लोग वहाँ पर काम कर रहे हैं, उन सभी का पुलिस वेरिफिकेशन प्रॉपरली होगा।

            कलेक्टर श्री कोचर ने कहा सारे इंतजामात के लिए समितियों को भी पाबंद किया है, पुलिस प्रशासन भी इसके लिए अपने अधिकारियों की नियुक्ति करेगा, पुलिस की तरफ से तो व्यवस्था लगेंगी ही, हर पंडाल में प्रशासनिक अधिकारी भी नियुक्त होंगे, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी पंडाल में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

            कलेक्टर श्री कोचर ने कहा हाल ही में जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। उस बैठक में सभी गरबा आयोजकों को और पंडाल लगाने वाले सभी आयोजकों को बुलाया था, सबसे सुझाव लेने के बाद और सारी चर्चाओं के बाद निर्देश जारी किए हैं। इसमें खास तौर से दो तीन चीजें हैं एक तो यह है कि जो-जो भी आयोजक और गरबे में पार्टीसिपेंट्स हैं उन सभी की एंट्री के लिये या तो वह प्रवेश पत्र देंगे या क्यू आर कोर्ड होगा, उसके माध्यम से एंट्री होगी ताकि कोई भी अनाधिकृत प्रवेश ना हो। गरबा समिति के आयोजकों की जिम्मेदारी होगी की वो इन चीजों के बारे में सुनिश्चित करेंगे। गरबा आयोजन स्थल पर जो भी व्यवस्थाएँ बनाई जाती हैं, उसमें कम से कम 10 फिट का घेरा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के लिए और जो मॉनीटरिंग करने वाले गरबा आयोजन समिति के सदस्य रहेंगे, ताकि गरबा करने वालों और गरबा देखने वालों के बीच में एक सुरक्षित दूरी बनी रहे और किसी प्रकार की कोई भी बाधा वहाँ पर बिल्कुल ना हो।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com