छात्रावास में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों कोचिंग देने हेतु इच्छुक अनुभवी व्याख्याताओं के आवेदन पत्र आमंत्रित..
दमोह : 01 अक्टूबर 2024
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति सीनियर उत्कृष्ट बालक/कन्या छात्रावास दमोह, हटा, जबेरा, तेंदूखेड़ा, बटियागढ़, पथरिया, पटेरा विकासखण्ड मुख्यालयों में छात्रावास संचालित हैं। जिनमें कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विद्याथियों को कोचिंग देने हेतु विषय गणित, जीव विज्ञान, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, अंग्रेजी, कॉमर्स आदि के लिये विषय-विशेषज्ञ योग्य, अनुभवी व्याख्याता, जो स्नातकोत्तर से संबंधित विषय में “प्रथम श्रेणी” (60 प्रतिशत से अधिक) उत्तीर्ण हो तथा शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में अध्यापन कार्य कर रहे हों इच्छुक व्याख्याताओं/शिक्षकों के आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा है जिला मुख्यालय दमोह में सीनियर उत्कृष्ट बालक/कन्या छात्रावास दमोह, कन्या सीनियर उत्कृष्ट छात्रावास हटा में, सीनियर उत्कृष्ट बालक / कन्या छात्रावास पटेरा में, सीनियर उत्कृष्ट बालक / कन्या छात्रावास पथरिया में, सीनियर उत्कृष्ट बालक / कन्या छात्रावास तेंदूखेड़ा में, सीनियर उत्कृष्ट बालक / कन्या छात्रावास बटियागढ़ में, सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास जबेरा में, छात्रावासों में प्रवेशित विद्यार्थियों को कोचिंग देने हेतु इच्छुक शिक्षकों के आवेदन फॉर्म आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन में शिक्षक का नाम, शैक्षणिक योग्यता, कार्यरत संस्था का नाम, मोबाईल नम्बर सहित प्रमाण पत्रों यथा सस्था में कार्यरत रहने का प्रमाण पत्र, अंकसूची, अनुभव प्रमाण पत्र (अतिरिक्त यदि कोई हो) सहित कार्यरत संस्था से सहमति सहित संबंधित छात्रावास अधीक्षक के छात्रावास में 15 अक्टूबर 2024 तक अनिवार्य रूप से जमा किये जा सकेंगे। व्याख्याता/शिक्षकों का चयन कलेक्टर द्वारा गठित समिति द्वारा प्रतिशत के आधार पर होगा। विभागाध्यक्ष द्वारा समय-समय पर जारी किये गये आदेशों के अनुसार मानदेय का भुगतान किया जायेगा।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..