संस्कृति और सनातन की परंपराओं के अनुसार आयोजन-मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
नव शक्ति गरबा उत्सव के आयोजन में पहुंचे पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री
पूजनार्चन किया प्रतिभागियों के साथ फोटो खिंचाये दी शुभकामनायें
दमोह : 06 अक्टूबर 2024
दमोह/मां भगवती हम सबको सामर्थ और शक्ति दे ताकि हम अपने बच्चों एवं आने वाली पीढी को संस्कारवान बना सकें यह बात मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कही। उन्होने कहा आयोजन संस्कृति एवं सनातन धर्म की परंपराओं के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है इसके लिये आयोजक प्रसंशा के पात्र हैं। लगातार गरबा भव्य स्वरूप लेता जा रहा है जिसको देखकर मन में प्रसन्नता हो रही है। ज्ञात हो कि मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल नव शक्ति गरबा उत्सव समीति के तत्वाधान में तहसील ग्राउंड में आयोजित जिले के सबसे बडे गरबा उत्सव में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुये थे। उन्होने परिसर में स्थित मां भगवती के कलश का पूजनार्चन किया। इस अवसर उनके साथ जनपद अध्यक्ष प्रीति ठाकुर,मंत्री प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज,बरिष्ठ समाजसेवी अंबालाल पटेल,पं.विघा सागर पांडे,भुजबल पटेल,अमर सिंह राजपूत,डा.हंसा वैष्णव ने पूजनार्चन में सहभागिता की। आयोजन समीति की ओर से मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर संरक्षक डा.एल.एन.वैष्णव,नव शक्ति गरबा उत्सव समीति की अध्यक्ष श्रीमती मंजू राजपूत,संयोजक प्रभात सिंह राजपूत,अनुनय श्रीवास्तव,मोंटी रैकवार,प्रदीप राजपूत,आभा राजपूत,संगीता राजपूत सहित आयोजन समीति के सदस्यों ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया।
गरबा नृत्य देखा,प्रतिभागियों के साथ फोटो खिंचाये
मध्यप्रदेश शासन के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने लभगभग एक घंटे का समय परिसर में बिताया उन्होने मंा भगवती की आराधना नृत्य के माध्यम से कर रही मातृ शक्ति की सराहना की। पारंपरिक परिधान एवं वाद्य यंत्रों की धुन पर पिछले 8 बर्षों से आराधना का क्रम प्रतिबर्ष नव शक्ति गरबा उत्सव समीति के तत्वाधान में आयोजित किया जाता है। मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गरबा नृत्य साधना में लगी मातृ शक्तियों के साथ फोटो खिंचाये एवं जयकारे भी लगाये। इस अवसर पर तहसील ग्राउंड परिसर में दर्शकों की भारी भीड देखी गयी।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..