असाटी समाज महिला समितिद्वारा भव्य गरबा महोत्सव..श्री जिनशरणं जिनालय में प्राचीन जैन मंदिरों के संरक्षण की पहल हेतु जैन समाज की बैठक संपन्न..दशहरा एवं दीपावली के पहले कर्मचारियों को कलेक्टर दर का वेतन भुगतान करने की मांग..

Spread the love

असाटी समाज महिला समिति, दमोह के द्वारा भव्य गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन
होनहार प्रतिभागियों ने दिखाया जज्बा

दमोह।
 विगत कई वर्षों से असाटी महिला समिति के द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. गरबा के माध्यम से मां जगत जननी की स्तुति असाटी समाज की बहनों के द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ की जाती है. दुर्गा पूजा शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है. इस वर्ष असाटी समाज की महिलाओं में गरबा महोत्सव के लिए अधिक उत्साह देखा गया.जिसके चलते कार्यक्रम का आयोजन 8 अक्टूबर दिन मंगलवार को शाम बजे आशीर्वाद गार्डन से किया गया। महिला समिति के द्वारा इस कार्यक्रम को बड़ा ही सुंदर स्वरूप प्रदान किया गया. जिसमें कार्यक्रम का आरंभ श्री गणेश पूजन से किया गया. कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के द्वारा घट स्थापना के समक्ष मां जगदंबे की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ते  हुए, असाटी समाज समिति की पदाधिकारी के द्वारा माता भगवती का आवाहन पुष्प वर्षा के साथ आरती का शुभारंभ किया गया. वहीं छोटी बेटियों ने मां जगदंबा की प्रार्थना की सुंदर नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दी. इस गरबा महोत्सव में महिला समिति ने लगभग 11 नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अलग-अलग सुंदर भगवती के गानों पर सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां समाज की बहनों बेटियों के द्वारा दी गई. इस पूरे कार्यक्रम में लगभग 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें महिलाओं की संख्या 68, नवयुवतियों की संख्या 34 व छोटी बच्चियों की संख्या 15 रही. सभी ने बढ़-चढ़कर प्रदर्शन किया. कहीं कोई किसी से कम नहीं.सभी में मां का सुंदर स्वरूप झलक रहा था. सभी प्रतिभागियों ने अपना 100 प्रतिशत देकर मां जगदंबे की गरबा के माध्यम से स्तुतिकर सभी का मन मोह लिया. सभी असाटी समाज बंधुओ ने सभी प्रतिभागियों की जी भर के प्रशंसा की. मां जगदंबे की प्रार्थना की.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय असाटी समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र असाटी (बड़ामलहरा) कार्यक्रम की अध्यक्षता करती हुईं। महासभा के अध्यक्ष श्रीमती शशि असाटी, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष बल्देवगढ़ अंकुर असाटी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रिंस असाटी, महासभा की तीनों समिति के महामंत्री विशाल असाटी, श्रीमती नीतू असाटी, रामकुमार के साथ-साथ दमोह क्षेत्र के महासभा के सदस्य राजेंद्र असाटी, केदार असाटी व श्रीमती रीता, श्रीमती मुन्नी जेपी असाटी, श्रीमती शोभा असाटी, सभी आमंत्रित, सम्माननीय अतिथि गण मंचासीन रहे. फुटेरा महिला समिति की भी गरिमामय उपस्थिति रही। इसके साथ-साथ वैश्य समाज की महिला नगर इकाई के व जिला नगर इकाई अग्रवाल समाज, महासभा के समस्त पदाधिकारी, बहनों असाटी समाज बंधुओ की अधिक संख्या में मातृ शक्तियों की उपस्थिति रही. असाटी महिला समिति के समक्ष कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए स्पॉन्सर के रूप में श्रीमती आरती धर्मेंद्र असाटी (फास्ट फैशन शोरूम), श्रीमती तारा भगवान दास असाटी (धरमपुरा वाले), श्रीमती शारदा श्रीमती सुनीता उमेश असाटी (शारदा परिवार), श्रीमती मीना राजू असाटी (राजेश किराना स्टोर्स), श्रीमती लता मुरारी असाटी, (लुहारी परिवार), श्रीमती रमा रविशंकर (आयुष्मान गारमेंट्स), श्रीमती बसंती वेद प्रकाश असाटी (अप्सरा परिवार) समाज में आगे जाकर भरपूर सहयोग दिया. इसके अलावा असाटी समाज के कुछ परिवारों के द्वारा गुप्त सहयोग राशि भी गरबा महोत्सव में सहयोग स्वरूप प्रदान की गई. वहीं महिला समिति ने सभी अतिथियों व स्पॉन्सर को पुष्प गुच्छ तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया. इसके साथ-साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व कार्यक्रम के प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान किए गए. सभी ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की व कार्यक्रम का हिस्सा बने सबसे बड़ी बात इस कार्यक्रम का हिस्सा समाज का प्रत्येक व्यक्ति बना. बड़े से छोटा समितियां तो अपना दायित्व निभा ही रही थी. जिसमें असाटी समाज समिति के अध्यक्ष आलोक व समिति  पदाधिकारी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विनय व समिति पदाधिकारी ने तन- मन से पूर्ण समर्पण के साथ असाटी महिला समिति को भरपूर सहयोग प्रदान किया. महिला समिति दोनों समितियों का व समस्त समाज बंधुओ का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती है. इस सफल कार्यक्रम का संपूर्ण श्रेय समाज के प्रत्येक असाटी बंधु को जाता है. जलपान व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।

श्री जिनशरणं जिनालय में प्राचीन जैन मंदिरों के संरक्षण की पहल हेतु जैन समाज की बैठक संपन्न
दमोह।
 सकल दि० जैन समाज दमोह और सागर नाका दमोह की जैन समाज के युवाओं और श्रेष्ठियों के द्वारा परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी के पट्ट शिष्य आचार्य श्री 108 समयसागर जी के आशीर्वाद से पूज्य मुनि श्री प्रयोगसागर जी एवं पूज्य मुनि श्री सुव्रत सागर जी के सान्निध्य में तथा युगल प्रतिष्ठाचार्य डॉ अभिषेक जैन डॉ आशीष जैन शिक्षाचार्य के निर्देशन और प्रतिष्ठाचार्यत्व में भारतीय जैन संस्कृति के उन्नयन, प्राचीन जिनालयों, पूजनीय धरोहरों की सेवा, सुरक्षा, स्तुति, पूजन आदि के उद्देश्य से श्री जिनशरणं प्राचीन जिन दि.जैन पंचायती मंदिर के नाम से श्री पदमचंद जैन के द्वारा प्रदत्त भवन में वेदियों का निर्माण कराके  श्री चंद्रप्रभ जैन मंदिर ग्राम बकनी, श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर नौरू और श्री अजीतनाथ जैन मंदिर राजा पटना के प्राचीन जिनबिम्बों की स्थापना  कराने का मन सभी की सहमति से बनाया है। मीटिंग के पूर्व उपरोक्त तीनों जिनालयों के जिनबिंबो की प्राचीनता और समाज की स्थिति पर विडियोज को प्रॉजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। बकेनी, नौरू और राजा पटना समाज के लोगों ने अपने अपने भाव प्रकट करते हुए दमोह जैन समाज की प्रशंसा की और सद्भावना भी प्रेषित की।
गत रात्रि  जैन संस्कृति के संरक्षण हेतु दमोह जैन समाज के समस्त जिनालयों तथा समस्त जैन संस्थाओं के पदाधिकारियों की उपस्थिति में श्री जिनशरणं मंदिर में बैठक आयोजित हुई। जिसमें उपस्थित गणमान्यों के द्वारा इस कार्य की सराहना और अनुमोदना की और सभी ने इस पावन कार्य में हर प्रकार के सहयोग हेतु अश्वासन भी दिया। पदाधिकारियों द्वारा तय किया गया कि आगामी 15 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे श्री नन्हे मंदिर जी से मुनिश्री ससंघ सान्निध्य में श्री जी की शोभा यात्रा और घटयात्रा श्री जिनशरणं प्राचीन जिनालय, सागर नाका को सकल जैन समाज दमोह ,विमान कमेटी और समस्त मंदिरों की समाज के नेतृत्व ब सहयोग से शोभा यात्रा निकाली जावेगीं। शोभायात्रा के तुरंत बाद समस्त प्राचीन  जिनबिंबों का महामस्तकाभिषेक सम्पन्न होगा। 16 अक्तूबर  याग मण्डल विधान और 17 अक्तूबर को गुरु उपकर महोत्सव और विश्वशांति महायज्ञ के साथ जिनबिम्ब स्थापना होगी। समस्त कार्यक्रम पूज्य मुनि श्री के ससंघ सानिध्य में संपन्न होवेंगे। जैन पंचायत दमोह, सकल समाज दमोह के पदाधिकारियों ने श्रावकों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की।

दशहरा एवं दीपावली के पहले कर्मचारियों को कलेक्टर दर का वेतन भुगतान करने की मांग
दमोह।
 नगर पालिका में व्याप्त अनियमताओ एवं वेतन विसंगति को लेकर, भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री प्रभात काछवाह ने सागर प्रवास पर नगरीय प्रशासन संभागीय आयुक्त से भेंट कर रखी मांग कि आगामी हिंदू पर्व दशहरा दीपावली के पहले दमोह में कार्यरत संविदा सफाई कर्मीयो एवं अन्य कर्मचारियों को, मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन विभाग के नियम अनुसार कलेक्टर दर से, भुगतान इस माह के वेतन के साथ लगाया जाए। जिससे कि कर्मचारी त्योहार खुशी पूर्वक अपने परिवार जनों सहित मना सके नगरीय प्रशासन कमिश्नर सागर ने सहमति दी और अतिशीघ्र ही बढ़ा हुआ वेतन कर्मचारियों को देने की अनुशंसा की। ज्ञापन सौंपते वक्त संघ के विभिन्न लोगों की उपस्थिति रहीं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com