विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी के द्वारा शस्त्र पूजन किया गया
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी के द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रत्येक वर्ष शस्त्र पूजन के कार्यक्रम होते है इस वर्ष भी शस्त्र पूजन का कार्यक्रम अलग अलग देवी पंडालों में संपन्न हुए शस्त्र पूजन हमारी सनातन धर्म की परंपरा है नवरात्रि में हम सभी शक्ति की आराधना करते हैं और हमारे देवी देवताओं शस्त्र लिए हुए है सभी के पास शास्त्र और शस्त्र हैं जिसमें हम शास्त्रों और शस्त्र का पूजन करते हैं
नवरात्रि में 9 दिन ही यह शस्त्र का पूजन किया जाता है जहां जहां माता विराजमान है वहां जाकर पूजन हुए जैसे पुराना थाना, कचोरा, डॉक्टर हाउस शिवाजी स्कूल, बड़ी देवी माता मंदिर में भव्य रूप में शस्त्र पूजन किया गया ।
इस कार्यक्रम दौरान- विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री शम्भू विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष गिरजा त्रिपाठी, जिला संयोजक गोलू चौबे, सह मंत्री लकी गगरा, मठ मंदिर प्रमुख राम मिश्रा, सेवा प्रमुख अजय मिश्रा, नगर मंत्री, देवेश ठाकुर, नगर संयोजक सत्यम चौरसिया,
मातृशक्ति दुर्गावाहिनी से प्रीति वर्मन, सानू हजारी, दुर्गा ठाकुर, नीता मिश्रा, रक्षा उपाध्याय, राखी दुबे, अनुश्री जैन,अर्चना जैन, के साथ सभी बहने उपस्थित रही । बजरंगदल से मोहित चौरसिया, राज रैकवार, निखिल ठाकुर, अंश राजपूत राहुल ठाकुर अम्मू चौरसिया रोहित राय तरुण रैकवार महेंद्र कटारिया, कपिल प्रजापति नारायण प्रजापति रुद्र चौरसिया के साथ अधिक संख्या में कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही ।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..