ड्रिंक एवं ड्राइव, ऑवरलोड तथा वाहनों की चैकिंग की गई
ब्रीथ एनालाईजर से वाहन ड्राईवरों की एलकोहल जाँच भी की गई
दमोह : 09 अक्टूबर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही कर रहा हैं। इसी क्रम में मारूताल बायपास पर परिवहन विभाग एवं यातायात का संयुक्त कार्यवाही गई जिसमें ड्रिंक एवं ड्राइव, ऑवरलोड तथा वाहनों की चैकिंग की गई। इस दौरान ब्रीथ एनालाईजर से वाहन ड्राईवरों की एलकोहल जाँच भी की गई।
उत्सव में हम बावरे नहीं अनुशासित होते हैं – कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर
गरबा उत्सव के आयोजन में कलेक्टर कोचर और एसपी सोमवंशी पहुंचे
प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन, आयोजन की सराहना की
दमोह : 09 अक्टूबर 2024
जिस समय हम आराधना करते हैं, उत्सव मनाते हैं, हम बावरे नहीं अनुशासित होते हैं और यह सब यहां देखने को मिल रहा है, जिसको देखकर मन में काफी प्रसन्नता हो रही है। कार्यक्रम में रंग संस्कृति और अनेकता में एकता देखने मिल रही है, यहां आकर मन प्रफुल्लित हो रहा है, इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागी पारंपरिक वेशभूषा में आकर्षित करने वाली रंगों के परिधान में एक साथ दिखाई दे रहे है। यह बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बतौर मुख्य अतिथि तहसील ग्राउंड परिसर में आयोजित गरबा उत्सव कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी खासतौर पर मौजूद थे।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जीवन में सिर्फ अध्ययन करने में लगे रहे, इस प्रकार के आयोजन में पहली बार आने का मौका मिला और देख रहा हूं दमोह में कला और प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और आयोजक को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा आयोजन में जिस प्रकार का अनुशासन दिखाई दे रहा है वह प्रशंसनीय है। गरबा उत्सव जिला और समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है आने वाले समय में यह एक भव्य उत्सव के रूप में सबके सामने होगा। एक साथ इतने ज्यादा मात्रा में प्रतिभागी विशाल परिसर और अनुशासन एक साथ दिखलाई दे रहा है, आयोजक और प्रतिभागी दोनों बधाई के पात्र हैं। इसी क्रम में कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नरेंद्र बजाज,अनु विभागीय दंडाधिकारी आर.एल.बागरी, उपजेल अधीक्षक सी.एल.प्रजापति, तहसीलदार मोहित कुमार जैन ने भी संबोधित करते हुए आयोजन की सराहना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर का स्वागत नव शक्ति गरबा उत्सव समिति के अध्यक्ष श्रीमती मंजू राजपूत एवं अमर सिंह राजपूत तथा पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी का स्वागत डॉ हंसा वैष्णव, प्रभात सिंह राजपूत ने किया।
स्वागत वंदन अभिनंदन
नव शक्ति गरबा उत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित दमोह जिले की गरबा उत्सव के आयोजन के संबंध में डॉ.एल.एन.वैष्णव ने अतिथियों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह उत्सव समाज को जोड़ने, पर्व को आस्था धर्म और संस्कृति के अनुसार मनाने के लिए संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है, जो लगातार नित्य नई ऊंचाइयां छूने में लगा हुआ।
मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत प्रदीप सिंह राजपूत, एडवोकेट पंकज खरे, पूजा खरे, आभा राजपूत, संगीता राजपूत, मोंटी रैकवार, कुणाल दास वैष्णव वतन विश्वकर्मा एवं आयोजन समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने पुष्प देकर किया। मंच का संचालन इंजीनियर अमर सिंह राजपूत एवं डॉ.एल.एन.वैष्णव ने किया।
More Stories
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..
दमोह में सोयाबीन उपार्जन में भ्रष्टाचार के आरोप , दो अधिकारियों पर कार्रवाई..
दमोह में नशे पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम..आदेश का उल्लंघन करने वालों पर होगी धारा 223 के तहत कार्यवाही..