सुशासन की दिशा में राज्य सरकार का एक बहुत महत्वपूर्ण कदम
संपदा दो पोर्टल-कलेक्टर कोचर
रजिस्ट्री की पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन घर बैठे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हो सकेगी
दमोह : 11 अक्टूबर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के नागरिकों से कहा है सुशासन की दिशा में राज्य सरकार का एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है संपदा वन पोर्टल जो पहले से संचालित हो रहा था, उसका यह और अपग्रेडेड वर्जन है, अब इसमें एक बड़ी सुविधा दी जा रही है, वह यह है कि अब घर बैठे रजिस्ट्री करना संभव होगा, इसके लिए यदि आधार के साथ ई-के.वाई.सी. हो जाती है, तो गवाहों को और रजिस्ट्री करने वालों को यह सुविधा रहेंगी की उनको पंजीयन कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। उनका अपॉइंटमेंट लेने के बाद रजिस्ट्री की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन घर बैठे वीडियो कान्फ्रेंन्सिंग के माध्यम से संपन्न हो सकेगी।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा यदि मान लीजिए क्रेता, विक्रेता या गवाह में से कोई, विदेश में भी रहता है, तो भी उनके लिए वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़ कर रजिस्ट्री की प्रक्रिया में शामिल होना आसान हो जाएगा, यह व्यवस्थाओं को ऑनलाइन करने का एक बहुत बड़ा कदम है, ताकि जो रजिस्ट्री करने वाले विक्रेता, क्रेता और गवाह उन में से किसी को भी कार्यालय ना आना पड़े और वह घर बैठे यह सुविधा प्राप्त कर सकते है। यह प्रक्रिया लॉन्च हो गयी है।
More Stories
दमोह में सोयाबीन उपार्जन में भ्रष्टाचार के आरोप , दो अधिकारियों पर कार्रवाई..
दमोह में नशे पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम..आदेश का उल्लंघन करने वालों पर होगी धारा 223 के तहत कार्यवाही..
दमोह में तीसरी से 12 वीं स्कूली छात्रों के लिए संकल्प पत्र का वाचन अनिवार्य..