कलेक्टर ने कहा सबको बहुत धन्यवाद , जो इस अभियान से जुड़ते है..

Spread the love

नौ दिनों में माँ दुर्गा ने हम सबके मन की सफाई की और जब माँ दुर्गा का विसर्जन हो गया तो सभी लोग शहर की सफाई करने के लिए निकल पड़े-कलेक्टर श्री कोचर

कलेक्टर ने कहा सबको बहुत धन्यवाद, जो इस अभियान से जुड़ते है

स्वयंसेवी संगठनों तथा आमजनों जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों द्वारा तहसील ग्राउंड और उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया श्रमदान

दमोह : 13 अक्टूबर 2024

            जिले में लगातार स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक सप्ताह चिन्हित स्थलों पर सफाई का कार्य जिला प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों तथा आमजनों जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों के द्वारा किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज तहसील ग्राउंड तथा उत्कृष्ट विद्यालय रोड़ में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें लोगों ने अपनी सहभागिता की।

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा आज के कार्यक्रम में हमने उत्कृष्ट विद्यालय वाला मार्ग को सभी ने चुना था और अभी तक आपने देखा की इसमें नौ दिनों में माँ दुर्गा ने हम सबके मन की सफाई की और आज रविवार को जब माँ दुर्गा का विसर्जन हो गया तो सभी लोग शहर की सफाई करने के लिए निकल पड़े। ये उन्नीसवां सप्ताह आज का आयोजन था जो लगातार चल रहा हैं। ये शहर की जनता की बदौलत हैं की लगातार 19 सप्ताह से ये सफाई का अभियान चल रहा हैं। उन्होंने कहा बहुत अच्छा अनुभव ये मिल रहा है और धीरे धीरे ये टीम बढ़ती जा रही और अगले सप्ताह भी यही पर हम काम करेंगे। स्ट्रीट को हमको बहुत अच्छा बनाना है फिर से इसके पुराने वैभव को वापस लौटाना है तो उसके लिए लोग काम करेंगे। मैं सबको बहुत धन्यवाद देता हूँ जो इस अभियान से जुड़ते है, जो हमारे साथ लगातार काम करते है और आशा है कि पूरे शहर का पूरे जिले का ऐसे ही सहयोग हम सबको मिला है। हमारे युवा साथी श्री पटेल का आज उनका जन्मदिन है। मैं हमारे पूरे सफाई के साथियों की ओर से उनको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई देता हूँ।

            कृष्णा पटेल ने कहा आज जन्मदिन के अवसर पर बहुत ही अच्छा अवसर था कि साप्ताहिक श्रमदान कार्यक्रम जो कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में चलाया जाता है, हम सभी ने कलेक्टर साहब के साथ विभिन्न सामाजिक स्वेच्छिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ जन्मदिन का जो अवसर है उसको यादगार बनाने हेतु दमोह को स्वच्छ और सवस्थ बनाने का संकल्प हम सभी ने लिया है। इसके लिए इस वर्ष का हमारा यह जन्मदिन समर्पित किया है।

            ग्राम खजरी के जागेश राठौर ने कहा ग्राम खजरी से दमोह आाये हैं, आज यह उन्नीसवां स्वच्छता अभियान सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलके तहसील ग्राउंड और व्हीआईपी रोड में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता कार्य किया।

            जितेंद्र अहिरवार ने कहा कलेक्टर सर के नेतृत्व में सफाई अभियान के अंतर्गत हम लोगों ने तहसील ग्राउंड और एक्सीलेंस स्कूल आदि जगहों पर सफाई की। मैं जनता की अपील करता हूँ,इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाएं और लोगों को भी प्रेरित करें।

            रश्मि कोरी ने कहा हम आज सुबह यहाँ पे सभी एकत्रित हुए, मेरा सभी से अनुरोध है कि आप जो सभी डस्टबिन में ही कचरा डालें। ये हमारा ये हमारी जिम्मेदारी बनती है। अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ बनाए रखें।

            सुश्री विश्वकर्मा ने कहा जैसे की हर सप्ताह में देखती हूँ कलेक्टर सर संडे को हमेशा हम लोगों के साथ साफ सफाई करते है। उनसे मुझे ये प्रेरणा मिली है की हमें हमेशा साफ सफाई करनी चाहिए और जहाँ पे भी हम खड़े होते है, चार लोगों के बीच में भी हम खड़े होते है तो उनको भी साफ सफाई के प्रति जागरूक करना चाहिए। अगर एक इंसान ऐसा करेगा तो वो आगे चल के चैन बनती जाएगी और हमेशा साफ सफाई बनी रहेंगी।

            इस दौरान कलेक्टर कोचर ने उत्कृष्ट विद्यालय परिसर, क्लब हाउस का अवलोकन कर सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com