दमोह में सोयाबीन उपार्जन में भ्रष्टाचार के आरोप , दो अधिकारियों पर कार्रवाई..

Spread the love

दमोह: जिले में सोयाबीन उपार्जन के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर कोचर ने अम्बिका सोया प्लांट के सुपरवाईजर श्री जाटव के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने दिये निर्देश..

दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने अम्बिका सोया प्लांट के सुपरवाईजर निरंजन जाटव को कारण बताओ नोटिस के जवाब से असहमत होते हुए जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयरहाऊसिंग एवं लॉजिस्टिक को सुपरवाईजर निरंजन जाटव के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए शीघ्र अवगत कराने निर्देश दिये है।

            सोयाबीन उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति केवलारी स्थान अम्बिका सोया प्लांट पथरिया  पर पाई गई अनियमितताओं एवं किसानों के साथ अभद्रता से बातचीत करने के लिए सुपरवाईजर निरंजन जाटव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था ।

            ज्ञातव्य है जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा सोयाबीन उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति केवलारी स्थान अम्बिका सोया प्लांट पथरिया का निरीक्षण जिला आपूर्ति अधिकारी दमोह, सहायक संचालक कृषि के द्वारा उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया गया।

कलेक्टर कोचर ने सेवा सहकारी समिति हरदुआ मुड़र चौबे को तत्काल उपार्जन कार्य से पृथक कर दण्डात्मक कार्यवाही करने के दिये निर्देश..

दमोह : 20 दिसम्बर 2024

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कृषक भरत प्रसाद कुर्मी द्वारा फोनपे के माध्यम से भुगतान किए गए रूपये 2000 का स्क्रीनशॉट एवं समिति सर्वेयर महेन्द्र चौबे के कारण बताओ नोटिस के जबाव से असहमत होने पर सहायक आयुक्त सहकारिता को निर्देशित किया हैं कि समिति सर्वेयर सोयाबीन उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति हरदुआ मुड़र श्री चौबे को तत्काल उपार्जन कार्य से पृथक कर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए उनके स्थान पर किसी अन्य योग्यताधारी समिति सर्वेयर को तत्काल रखा जाये तथा की गई कार्यवाही से तत्काल सूचित करना सुनिश्चत किया जाये। 

           ज्ञातव्य है कि श्री कुर्मी ग्राम कुमेरिया तहसील पथरिया के द्वारा सी.एम.हेल्पलाईन पोर्टल के माध्यम से शिकायत क्रमांक 29968494  दर्ज कराई गई हैं कि सोयाबीन की खरीदी एवं फीडिंग करने के लिए समिति सर्वेयर द्वारा 6000 रूपये की राशि की मांग की गई। कृषक से दूरभाष से हुई चर्चा अनुसार कृषक द्वारा बताया गया कि समिति सर्वेयर महेन्द्र  चौबे ने 2000 रूपये की राशि ऑनलाईन फोनपे के माध्यम से हेमन्त चौबे के खाते में भुगतान कराए है। जिसका स्क्रीन शॉट कृषक द्वारा मोबाईल पर भेजा गया।

      

     

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com