18 जनवरी को होगा बुंदेली दमोह महोत्सव का आगाज..

Spread the love

18 जनवरी को होगा बुंदेली दमोह महोत्सव का आगाज..

मलैया मील परिसर में बुंदेली दमोह महोत्सव की प्रथम बैठक संपन्न..

दमोह – बुंदेली दमोह महोत्सव की प्रथम बैठक मलैया मिल परिसर में आयोजित की गई जिसमें सिद्धार्थ मलैया ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बुंदेली दमोह महोत्सव का आयोजन भव्य रूप में किया जाएगा। 18 जनवरी से 28 जनवरी तक महोत्सव का आयोजन होगा इस बार विभिन्न वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए जनवरी में महोत्सव का आयोजन होगा। इस वर्ष भी विभिन्न सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम, विभिन्न खेल एवं व्यंजन प्रतियोगिताएं आयोजित होगी इसी के साथ-साथ अन्य नवीन रचानात्मक कार्यक्रमों को भी महोत्सव में सम्मिलित करने का प्रयास किए जाएंगे।

बैठक में महोत्सव समिति से प्रभात सेठ, सुशील सोनी, शिवांजय जैन, घनश्याम पाठक, कुणाल मलैया, अखिलेश हजारी, कपिल सोनी, मोहित संगतानी, हरिश्चंद्र गुड्डू पटेल, कविता राय, वर्षा रैकवार, अर्चना जैन, स्वाति गौर, मीना पाठक, बबली विश्वकर्मा, चारुलता सिंह, मोंटी रैकवार, मोनू राजपूत, मयंक वाधवा, धर्मेंद्र अहीरवाल, देवेंद्र ठाकुर, संतोष रोहित, अजय सिंह, मिंटू हजारी, अमित वर्मा, पप्पू भाई जान, निलेश सिंघाई, चंद्रभान सिंह, बृज सेन, लाल जैन, राजू नामदेव, दिनेश प्यासी, हरी रजक, गीतेश अठ्या सहित बड़ी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com