कर्त्तव्य की वेदी पर वीरगति को प्राप्त हुये पुलिस जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये..मिठाई निर्माण स्थलों एवं खोवा भंडार का किया गया औचक निरीक्षण..डेंगू से बचाव के लिये 7 दिन से अधिक जमा न होने दें पानी..

Spread the love

कर्त्तव्य की वेदी पर वीरगति को प्राप्त हुये पुलिस जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये

कलेक्टर कोचर, पुलिस अधीक्षक सोमवंशी,

सीजीएम बघेल, जिला न्यायाधीश श्री सिंह, पुलिस-प्रशासन सहित

अन्य विभागों के अधिकारी- कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी भी रहे मौजूद

दमोह: 21 अक्टूबर  2024

            कर्त्तव्य की वेदी पर वीरगति को प्राप्त हुये पुलिस जवानों की स्मृति में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, चीफ जूडीशियल मजिस्ट्रेट रामसिंह बघेल एवं जिला न्यायाधीश जितेन्द्र नारायण सिंह सहित उपस्थित अधिकारियों ने आज भारतीय पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाईन पहुंचकर अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। इस अवसर पर शोक परेड आयोजित की गई और शस्त्रों को झुकाते हुये शहीदों को याद किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने परेड की सलामी ली और शहीद हुये पुलिस जवानों का रोल ऑफ ऑनर (पुस्तिका) का वाचन किया गया। तदोपरांत परेड द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिले के शहीद हुये जवान के परिजनों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर, एडीशनल कलेक्टर मीना मसराम, एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा और एसडीएम आर.एल. बागरी सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी एवं सम्मानीय मीडियाजन मौजूद थे।

            पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख में जो पुलिसकर्मी शहीद हुए थे, उनकी शहादत के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। इसमें पिछले 1 साल में देश के विभिन्न आर्म्ड फोर्सेस सी.ए.पी.एफ़. और पुलिस इनफोर्सेस जितने भी लोग शहीद हुए है, उनके नाम यहाँ पढ़े जाते है, उनको याद किया जाता है और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। आज उसी तत्वावधान में पुलिस लाइन में शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया,जिसमे सी.ए.पी.एफ़. और जितने भी राज्य पुलिस सेवाएं है, उनके 200 से अधिक जवान जो शहीद हुए है, उनके नाम यहाँ याद किये गए है। आयोजन में पूर्व पुलिस कर्मियों और दमोह के शहीदों के परिवारजनों को भी आमंत्रित किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने कहा यह एक तरीके से शोक का कार्यक्रम होता है, जिसमें शोक परेड की जाती है, उसमें जवान अपने शस्त्रों को झुकाते है और जो लोग शहीद हुए है उनको याद किया जाता है।

दीपावली के त्यौहार के अवसर पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा दमोह शहर स्थित विभिन्न मिठाई निर्माण स्थलों एवं खोवा भंडार का किया गया औचक निरीक्षण

राजस्थान मिष्ठान भंडार के निर्माण स्थल पर गंदगी पाए जाने तीन दिवस के लिए निर्माण स्थल पर मिठाई निर्माण हेतु किया गया प्रतिबंधित

मैजिक बॉक्स से परखी मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता

दमोह: 21 अक्टूबर2024

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने निरीक्षण कार्यवाही करते हुए दीपावली के त्यौहार के अवसर पर उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दमोह शहर स्थित विभिन्न मिठाई दुकानों के निर्माण स्थलों का औचक निरीक्षण किया। कार्यवाही में मागंज वार्ड नं 01, मुकेश ट्रेडर्स के सामने स्थित श्री राजस्थान मिष्ठान भंडार के निर्माण स्थल का निरीक्षण करके कृष्णम ब्रांड शुद्ध देशी घी का नमूना जांच हेतु लिया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण स्थल पर गंदगी पाए जाने एवं पर्याप्त साफ-सफाई का अभाव होने पर उक्त मिठाई निर्माण स्थल पर मिठाई निर्माण हेतु तीन दिन के लिए प्रतिबंधित किया गया।

            निरीक्षण की कार्यवाही में नया बाजार नं 01, उमा मिस्त्री की तलैया स्थित नेमा मिष्ठान भंडार से खोवा एवं दूध पेड़ा के नमूनें जांच हेतु लिए गए। इन नमूनों को जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण में मौके पर सभी मिठाई दुकानों में खाद्य पंजीयन/लाइसेंस की प्रति परिसर में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित पाई गई है। मैजिक बॉक्स की सहायता से मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थों की जांच की गई।

डेंगू से बचाव के लिये 7 दिन से अधिक जमा न होने दें पानी

दमोह: 21 अक्टूबर  2024

            जिले में डेंगू के मरीजो की संख्या में वृद्धि का मुख्य कारण मच्छरों की उत्पत्ति है। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है अतः मच्छरों की उत्पत्ति रोकने हेतु अपने घरों में 7 दिन से अधिक पानी जमा न होने दें। डेंगू की रोकथाम हेतु मलेरिया विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र दमोह एवं जिले के विभिन्न ग्रामों में डेंगू के मरीज निकलने पर त्वरित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रहे हैं। इसी क्रम में पिछले दिनों डेंगू मरीज पाये जाने पर लार्वा सर्वे दमोह शहर के विभिन्न स्थानों एवं जिले के अन्य ग्रामों में जैसे ग्राम घूघसलुधनीग्राम पंचायत चौपरा खुर्द के विभिन्न स्थानोंसिविल वार्ड नं. 5 एवं 6नया बाजार नं. 3मांगज वार्ड 1मांगज वार्ड 6बजरिया वार्ड 3बजरिया वार्ड 4नया बाजार 5सिविल वार्ड 3फुटेरा वार्ड 4बसुधरा कालोनीपथरिया फाटक (मांगज वार्ड 6)नया बाजार 4सिविल वार्ड 1विजय नगरऐलोरा कालोनीमधुवन कालोनीपुराना थानाअसाटी वार्ड 1चैनपुराएवं अन्य स्थानों पर घरों एवं घरों के आस-पास लार्वा सर्वे एवं छिड़काव कार्य एवं साथ ही लोगों को अपील पंपलेट पोस्टर के माध्यम से लोगों में मच्छरों को न पनपने देने एवं 7 दिनों से अधिक पानी न भरा रहने दें व डेंगू सें बचाव संबंधी समझाइस दी गई।

            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैनने लोगो से आग्रह करते हुये कहा है किडेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है अतः अपने घरों में 7 दिन से अधिक पानी जमा न होने दें तथा पानी के वर्तनों का 7 दिन में खाली कर सुखाकर पुनः उपयोग करें एवं घरों में साफ-सफाई रखें। मच्छरों की उत्पत्ति रोककर डेंगू से बचा जा सकता है।

            जिला मलेरिया अधिकारी यामिनी सिलारपुरियाने बताया डेंगू/मलेरिया के नियंत्रण संभावित डेंगू मरीज की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल टीम द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही मच्छरों की रोकथाम हेतु जिले के स्थाई/अस्थाई जल स्त्रोत में लार्वाभक्षी गंम्बूसिया मछली का संचयन भी किया गया है। विभाग द्वारा कई टीमें बनाकर डेंगू की रोकथाम हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com