दमोह। पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ दमोह द्वारा कार्तिक कृष्णपक्ष चतुर्थी संवत् 2081, तदनुसार 20 अक्टूबर 2024 को पंचमुखी हनुमान मंदिर पुराना थाना दमोह म.प्र.में आयोजित धर्मसभा में ज्योतिषाचार्य पं. श्री चन्द्रगोपाल पौराणिक, पं श्री मोनू पाठक संरक्षक, पुजारी महासंघ की अध्यक्षता में एवं पं. श्री हरिशंकर पाण्डेय जी महामंत्री पुजारी महासंघ, पं. श्री राहुल पाठक जिलाध्यक्ष पुजारी पुरोहित कर्मकांण्ड महासंघ दमोह के मार्गदर्शन में पं. श्री कैलाश प्यासी जी, पं. श्री रामकृपाल तिवारी जी, पं. श्री गोपाल जी रावत जी, पं. श्री महेन्द्र गर्ग जी, पं. श्री विद्यासागर पाण्डे जी, पं. श्री जुगल तिवारी जी, पं. श्री आशीष कटारे जी, पं. श्री पतिराम तिवारी जी, पं.श्री अजय गर्ग जिला उपाध्यक्ष पुजारी महासंघ, पं. श्री दुर्गेश तिवारी जी, पं. श्री दिनेश पाठक जी, पं. श्री ज्वाला प्रसाद तिवारी जी, पं. श्री आशीष दुबे जी (सगरा वाले), पं. श्री नर्मदा प्रसाद गर्ग जी, पं. श्री हेमंत पाठक जी, पं. श्री महेन्द्र दुबे जी राम मंदिर, पं. श्री ललित राजौरिया जी मड़वारी मंदिर आदि 50 से अधिक विद्वानों की उपस्थिति में ’समस्त विद्वानों, ज्योतिषाचायों, धर्माचार्यों, पंचांगकर्ताओं द्वारा सम्वत् 2081 (वर्ष 2024) में दीपावली पर्व को लेकर धर्मशास्त्रों पर व्यापक विचार-विमर्श एवं समस्त पंचांग सम्मत तिथियों के सूक्ष्म अध्ययनोपरान्त सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है’ कि ’“सम्पूर्ण भारतवर्ष में दीपावली का महापर्व इस वर्ष 31 अक्टूबर 2024, गुरुवार को मनाना शास्त्र सम्मत है एवं इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य दिन दीपावली मनाना शास्त्रानुसार नहीं है।“’हमें विश्वास है कि इस सर्वसम्मत निर्णय के उपरांत पूरे देश में किसी भी प्रकार के भ्रम व संशय की संभावना नहीं है। ’सभी सनातन धर्मियों हेतु 31 अक्टूबर 2024 गुरुवार को प्रदोषकाल से मध्यरात्रि व्यापिनी कार्तिकी अमावस्या लक्ष्मी पूजन करना शास्त्रसम्मत होगा’ एवं इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य दिन दीपावली मनाना शास्त्रसम्मत नहीं होगा।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..