ओवर लोड भारी वाहन पर 92,000 रुपये का जुर्माना..सामूहिक गरबा नृत्य के माध्यम से पूज्य आचार्य भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया..फसलें खराब होने पर किसानों ज्ञापन सौंपा..

Spread the love

ओवर लोड भारी वाहन पर यातायात पुलिस की कार्यवाही पर माननीय न्यायालय द्वारा 92,000 रुपये का जुर्माना

दमोह – श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के निर्देशन एवं संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के मार्गदर्शन में दलवीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार चेकिंग कर कार्यवाही की जा रही है।

विवरण

दिनांक 22-10-2024 को निरीक्षक दलवीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा थाना स्टाफ के साथ शहर के अलग-अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग की गई। साथ ही यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान माल वाहक, भारी वाहनों एवं यात्री वाहनों के दस्तावेजों की जांच कर वाहन चालकों की ब्रीथ एनालाईजर के माध्यम से चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ट्रेलर क्रमांक RJ 09 GE 3700 का चालक बिना बैध लायसेंस के वाहन चलाते पाया गया। वाहन के दस्तावेज चेक करने पर वजन क्षमता से 31 टन अधिक माल परिवहन करते हुये पाये जाने पर जप्ती पंचनामा तैयार कर वाहन जप्त किया गया। जिसमें अनाधिकृत व्यक्ति से वाहन चलवाने पर वाहन स्वामी को भी आरोपी बनाया गया। जिनका प्रकरण निराकरण हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने पर माननीय न्यायालय द्वारा 92,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

सामूहिक गरबा नृत्य के माध्यम से पूज्य आचार्य भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया
दमोह। 
नवकार आदर्श महिला मंडल नन्हे मंदिर जी के द्वारा पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के 79वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सामूहिक गरबा ग्रुप महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे मंदिर की सिंघई मंदिर श्री पलंदी मंदिर श्री बड़ा मंदिर जी चौधरी मंदिर की एवं सेठ मंदिर की महिला एवं बालिकाओं के द्वारा सामूहिक गरबा नृत्य के माध्यम से पूज्य आचार्य भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश जैन हिनोती वालों द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई कुंडलपुर अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ, पूर्व यशस्वी अध्यक्ष श्री संतोष सिंघाई, पंचायत महामंत्री पदमचंद खली संजू शाकाहारी सुनील वेजीटेरियन, नवीन निराला, शैलेंद्र मयूर राजकुमार रानू सौरभ पारस शैलेंद्र बजाजअमरदीप लाल रितेश मंगलम आनंद बीएसएनल श्रीमती कविता जैन श्रीमती मनीषा सिंघई श्रीमती शोभा इटोरिया अंतिम सिंघाई रागिनी जैन श्वेता नायक  कविता नायक मुक्त बजाज आदि की उपस्थिति रही। अमरदीप लालू को विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


फसलें खराब होने पर किसानों ज्ञापन सौंपा
दमोह।
 जिला दमोह तहसील जबेरा में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों एवं सैकड़ों किसानों के साथ किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह राजपूत एवं संगठन के सम्भागीय अध्यक्ष डॉ सुजान सिंह ने बताया कि धान की फसलों में रोग लगने से 80 प्रतिशत फसलें खराब हो चुकी है। किसानों का कहना है कि हमारी फसलों का निरीक्षण कर उचित मुआवजा दिया जाए जबेरा तहसीलदार श्री विवेक व्यास जी ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर जांच शुरू करवादुंगा किसानों ने कहा हमारी फसलों की जांच ना होने पर दमोह कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन कर मांगों को पूरा करवायगें।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com