पुलिस अधीक्षक शुतद्कीर्ति सोमवंशी पहुंचे घटना स्थल
दमोह – नोहटा थाना अंतर्गत रमपुरा गांव के पारासर टोला के जंगलों में प्रेमी युगल (लड़का की उम्र 20-लड़की उम्र 17) के शव पेड़ से लटके मिले, घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
सोमवार को प्रेमी युगल रात में घर से लापता हो गए रात्रि में प्रेमी युगल परिजनों ने ढूंढना शुरू किया और जब मंगलवार सुबह करीब 10 बजे लड़की व लड़के के परिजनों ने पुलिस को गुम होने की सूचना देने नोहटा थाना जा रहे थे, तभी बीट प्रभारी प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी मिल गए जब लड़के के नंबर का लोकेशन लिया तो पाराशर टोला के आसपास का आ रहा था लोकेशन के आधार पर बीट प्रभारी गांव से लगे जंगलों में पहुंचे, तो दोनों प्रेमी युगल एक पेड़ के फंदे से टंगे मिले जिसकी सूचना थाना प्रभारी, वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई
और घटनास्थल पर थाना प्रभारी नोहटा अरविंद सिंह, एएसआई पवन तिवारी, प्रधान आरक्षक श्रीराम पटेल, आरक्षक महिला अर्पणा, हरिसिंह व सुनील कुमार पहुंचे और जांच शुरू की गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक सोमवंशी, तेंदूखेड़ा एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे. पुलिस के द्वारा प्रेमी युगल के शव पेड़ के फंदे से नीचे उतारते हुए जीरो पर मर्ग कायम करते हुए शवों को जिला अस्पताल शव ग्रह में सुरक्षित फ्रीजर में रखवा दिए गए हैं, शवों का पोस्टमार्टम बुधवार की सुबह किया जाएगा.
आज होगें पोस्टमार्टम
थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने पेड़ की फंदे से लटक कर आत्महत्या करने का प्रथम दृश्य मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस के द्वारा जीरो पर घटनास्थल पर मर्ग कायम करते हुए विवेचना जारी है, प्रेमी युगल के शवों को जिला अस्पताल के शव ग्रह में सुरक्षित फ्रीजर में रखवा दिए गए हैं बुधवार की सुबह प्रेम युगल का पोस्टमार्टम होगा.
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..