जिले के नागरिक अब दमोह हेल्पलाइन नबंर पर टीकाकरण एवं उपचार से संबंधित शिकायतों को भी दर्ज करा सकेंगे
दमोह : 23 अक्टूबर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा जिले के नागरिक अब दमोह हेल्पलाइन 07812 – 350300 पर टीकाकरण एवं उपचार से संबंधित शिकायतों को भी दर्ज करा सकते हैं। इनमें बच्चों के टीकाकरण निर्धारित समय पर न होने, टीकाकरण कराने में कोई समस्या होने से संबंधित तथा गर्भवती माताओं का उपचार न होने अथवा उनके उपचार में कोई समस्या होने से संबंधित शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं
22 बल्क लीटर अवैध मदिरा एवं 2200 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद
दमोह : 23 अक्टूबर 2024
आबकारी विभाग द्वारा ग्राम पतलौनी, ग्राम समदई, समदई की टपरिया में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 22 बल्क लीटर अवैध मदिरा एवं 2200 किलोग्राम महुआ लाहन विधिवत जप्त कर 06 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किए गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में रक्त दान शिविर हुआ संपन्न 75 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
दमोह : 23 अक्टूबर 2024
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में रक्त दान शिविर का आयोजित किया गया। मुख्य अतिथी लोकेन्द्र पटैल (लकी भैया), जनपद अध्यक्ष खिलान अहिरवार, उदय पटैल एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह द्वारा रक्तदान का महत्व समझाते हुये लोगो को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
नगर के प्रथम रक्त दाता के रूप में पं. गोपाल दुबे द्वारा रक्त दान कर शिविर का शुभारंभ किया गया। लोकेन्द्र पटैल (लकी भैया) एवं जनपद अध्यक्ष खिलान अहिरवार द्वारा भी रक्त दान किया गया।
रक्त दान शिविर सी.बी.एम.ओ. डॉ शशिकांत पटैल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें उनके स्वयं के द्वारा रक्तदान करते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया पथरिया के समस्त डॉक्टर्स एवं स्टाफ को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया पथरिया में कार्यरत समस्त डॉक्टर्स के द्वारा रक्तदान किया गया, शिविर में 110 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था जिसमे से 75 लोगो द्वारा रक्तदान किया गया। जिनमें 47 स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा एवं 5 पत्रकारगण एवं शेष 23 नगर के लोगों द्वारा रक्त दान किया गया एवं रक्त दान कर शिविर को सफल बनाया गया।
रक्त दान शिविर में तहसीलदार पथरिया दीपा चर्तुवेदी द्वारा अधिक से अधिक रक्त दान करने हेतु लोगो को प्रोत्साहित किया। नायब तहसीलदार पथरिया वृंदेष पांडे द्वारा शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करते हुये रक्त की महत्वता के बारे में चर्चा की गई। रक्त दान शिविर में जिले से डी.एच.ओ. डॉ रीता चटर्जी, डॉ. अमित प्रकाश जैन, पैथॉलोजिस्ट डॉ. प्रशांत सोनी, डॉ. दिवाकर पटैल, डॉ मुकेश पटैल की उपस्थिती रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..