स्वच्छता जागरूकता रैली में उनमुक्त संस्था ने सहभागिता निभाई..मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेटरी एवं मिल्क एडल्टरेशन डिटेक्शन स्ट्रिप्स से की गई दूध की गुणवत्ता की ऑन द स्पॉट जांच..

Spread the love

स्वच्छता जागरूकता रैली में उनमुक्त संस्था ने सहभागिता निभाई
दमोह।
 जिला प्रशासन दमोह के निर्देशानुसार, नगर पालिका परिषद दमोह व सभी सामाजिक संगठनों ने एवं उन्मुक्त सर्वजन कल्याण समाज सेवी संस्था ने भी स्वच्छता जागरूकता रैली के आयोजन मे सहभागिता निभाई जिसमे पूर्व वित्त मंत्री एवं माननीय विधायक दमोह जयंत मलैया जी, सुधीर कुमार कोचार कलेक्टर महोदय दमोह, श्राराजललन बागरी एस.डी.एम. दमोह, प्रदीप शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी दमोह, म.प्र जनअभियान परिषद दमोह के जिला संनवयक श्री सुशील कुमार नामदेव जी एवं सभी सम्मानीय पार्षद गण एवं सभी सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के सभी पदाधिकारी एवं सभी सदस्यो की सहभागिता रही।

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा दमोह शहर में फुटकर,थोक एवं फेरी वाले

दूध विक्रेताओं का किया गया औचक निरीक्षण

दूध विक्रेताओं से भैंस के दूध एवं गाय भैंस का मिश्रित दूध के लिए गए नमूनें

मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेटरी एवं मिल्क एडल्टरेशन डिटेक्शन स्ट्रिप्स से की गई दूध की गुणवत्ता की ऑन द स्पॉट जांच

दमोह : 23 अक्टूबर 2024

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत प्रबंधक सांची दुग्ध संघ एवं जिला पुलिस बल दिनेश मांझी के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने दमोह शहर में निरीक्षण कार्यवाही करते हुए फुटकरथोक एवं फेरी वाले दूध विक्रेताओं द्वारा बेचे जा रहे दूध की गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण की कार्यवाही ग्राम मारूतालजबलपुर रोड एवं जबलपुर नाका पुलिस चौकी के पास की गई। मौके पर दूध विक्रेता ओमकार यादव निवासी ग्राम हथनीकमलेश यादव निवासी ग्राम मुठियानिरपत लोधी निवासी ग्राम बरमासासुरेश यादव निवासी ग्राम बम्होरी मालाअशोक यादव निवासी ग्राम हथनी एवं हरी यादव निवासी ग्राम हथनी दमोह से भैंस का दूध एवं गाय भैंस का मिश्रित दूध के 7 नमूने जांच हेतु लिए गए। उक्त दूध के नमूनों को जांच हेतु खाद्य परीक्षण हेतु भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

            मौके पर दूध विक्रेताओं द्वारा विक्रय किए जा रहे दूध में मिलावट की जांच मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेटरी एवं मिल्क एडल्टरेशन डिटेक्शन स्ट्रिप्स की सहायता से दूध में स्टार्चन्यूट्रलाइजरहाइड्रोजन पराक्साइडफॉर्मेलिनस्किम्ड मिल्क पाउडरयूरिया एवं अन्य मिलावटी पदार्थों की जांच की गई है।

      खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने दमोह जिले के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे किसी भी दूध विक्रेता से दूध खरीदने से पहले उससे खाद्य लाइसेंस/पंजीयन के बारे में जरूर पूछें एवं केवल लाइसेंसधारी दूध विक्रेता से ही दूध खरीदें। कार्यवाही में जिला पुलिस बल से आरक्षक प्रमोद सिंह एवं आर के यादवमोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेटरी के केमिस्ट सौरभ भारद्वाज एवं सहायक प्रवीण चौबे उपस्थित थे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com