दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे की खस्ताहाल सड़क..

Spread the love

दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे की खस्ताहाल सड़क..
सागर,दमोह तरफ से जाने एवं जबलपुर तरफ से आने वाले वाहन चालक कर रहे अन्य मार्गो का इस्तेमाल..

नोहटा – सागर से दमोह होते हुए जबलपुर जाने बाली स्टेट हाईवे सड़क की जर्जर हालत सड़क हादसों को बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।खासबात यह है कि मार्गों की बदलहाल स्थिति से प्रशासनिक अमला सहित जनप्रतिनिधि पूरी तरह से बेखबर हैं जिससे सड़क का सुधार कार्य तो हो रहा है लेकिन कोई खास नहीं हो पा रहा है। वही स्थानीय लोगों का कहना सड़क खस्ताहाल होने की वजह से भारी भरकम गड्ढों में अक्सर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।और अब इन्ही कारणो के चलते जबलपुर से दमोह होते हुए सागर तरफ जाने वाले वाहन एवं सागर दमोह तरफ से जबलपुर तरफ जाने वाले वाहन चालक अब अन्य मार्गो का इस्तेमाल कर रहे है।वही अब यह सड़क को फोरलाईन बनाने की घोषणा हो गई है लेकिन अब इसका निर्माण कार्य कब शुरू होगा और कब एनएच आईए अपने हेण्डओवर लेगा यह कहा जाना मुश्किल है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com