“पथरिया विधानसभा क्षेत्र में विकास को लग रहे पंख-राज्यमंत्री श्री पटेल
ग्राम मडिया से ऊपर की सीमा पर बसे ग्राम चैनपुरा से हिंगवानी तक 01 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 1.30 किमी लंबी सड़क का हुआ भूमिपूजन
दमोह : 24 अक्टूबर 2024
प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने कहा पथरिया विधानसभा के ग्राम मडिया से ऊपर की सीमा पर बसे ग्राम चैनपुरा से हिंगवानी तक 1 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 1.30 किमी लंबी सड़क का भूमिपूजन किया गया हैं। उन्होंने कहा इस सड़क के निर्माण से बरौदा के लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी।
अपने भृमण के दौरान राज्यमंत्री श्री पटेल नरसिंगढ़ पहुँचे, आमजनो से चर्चा कर उनका हाल-चाल जाना।
इस अवसर पर दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी, प्रीतम सिंह लोधी, नरेंद्र व्यास सहित जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन मौजूद रहे।
गर्व हैं हमें कि छोटे-छोटे ग्राम की बालिकाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया-राज्यमंत्री पटेल
राज्यमंत्री पटेल ने लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं के माता-पिता को प्रमाण-पत्र किये वितरित
कक्षा 10 वी एवं 12 वीं में प्रथम 10 स्थान में आने वाली छात्राओं कोप्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
दमोह : 24 अक्टूबर 2024
भारत सरकार की बेटियों एवं महिलाओं को अनेक क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत दमोह जिले में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल के आतिथ्य में शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2023-24 में जिन बेटियों ने कक्षा 10 वी एवं 12 वीं में प्रथम 10-10 स्थान प्राप्त किये है उन बालिकाओं के सम्मान में दमोह शहर के शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई हाई एवं हायरसेकण्ड्री कन्या शाला में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथि राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में शाला की छात्राओं जिसमे मुस्कान लोधी एवं उनकी टीम द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत द्वारा किया गया। इसके पश्चात राज्यमंत्री श्री लोधी द्वारा कन्या पूजन कर लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं के माता-पिता को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये व कक्षा 10 वी एवं 12 वीं में प्रथम 10 स्थान में आने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गर्व हैं हमें कि छोटे-छोटे ग्राम की बालिकाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया, बालिकाओं में प्रकृति ने जन्म से ही अनन्त हुनर एवं प्रतिभाएं प्रदान की हैं, परन्तु अनेक वर्षों से इस रूड़ीवादी सोच ने इनको आगे नहीं आने दिया और बालिकाएं अवसरों से विमुख रही। परन्तु मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने इन बालिकाओं को आगे लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 33 प्रतिशत आरक्षण इन्हें समाज की मुख्य धारा तक लाने में मील का पत्थर साबित हुआ।
उन्होंने कहा की एक समय था जब बालिकाओं को शिक्षा से दूर रखा जाता था, ये शालाएं उनके ग्रामों से दूर थी और लड़कियां बीच में ही स्कुल छोड़ देती थी। आज हमारे जिले की बेटियां गाँव में रहकर ही पढाई करके शहरों से चिकित्सक, इंजीनियरिंग, आईटी, पुलिस प्रशासन एवं न्यायालय आदि क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रही है और रूडिवादि सोच वाले लोगों को यह बता रही हैं की एक अवसर यदि मिले तो वह किसी से कम नहीं है।
सम्मान कार्यक्रम में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास संजीव मिश्रा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के उद्देश्य एवं जिले में इसकी स्तिथि के बारे में बताते हुए कहा की यह योजना दमोह जिले में 2018 में प्रारंभ हुई जिसके उदेश्य लिंगानुपात को समान करना, लैंगिक भेदभाव को दूर करना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, प्रसव पूर्व भ्रूण परिक्षण पर रोक, बाल विवाह रोकथाम आदि हैं। इस हेतु युवाओं एवं एवं पुरुषों की सहभागिता को बढ़ाना है।
इस अवसर पर किशोर सशक्तिकरण बाल विवाह एवं बाल हिंसा रोकथाम कार्यक्रम जिला समन्वयक वीरेंद्र जैन द्वारा राज्यमंत्री श्री पटेल को 16 जिलों में संचालित 5 वर्ष से अधिक समय से इस कार्यक्रम के अभिनव प्रयास डायरी भेंट की गई। कार्यक्रम में सुखई पटेल, महेंद्र लोधी, जिला शिक्षा अधिकारी एस.के.नेमा, एपीसी मोहन राय, परियोजना अधिकारी सुलेखा ठाकुर, शाला प्राचार्य अर्चना जैन, वरिष्ठ शिक्षक आर.बी. सिंह, पारस जैन, पी.डी. मिश्रा एवं समस्त शाला शिक्षकों की उपस्तिथि रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रेयस रावत, वीरेंद्र सेन एवं सचिन गोस्वामी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में इस सफल आयोजन के लिए समस्त अतिथियों एवं शाला प्रबंधन का आभार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास जयवंत वर्मा द्वारा माना गया। कार्यक्रम को एक सूत्र में बाँधने एवं सफल बनाने में महती भूमिका एवं मंच संचालन कार्यक्रम का कुशल संचालन जिले के यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल द्वारा किया गया।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..