साइकिल पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे..

Spread the love

राज्य मंत्री पटेल ने ग्राम खडेरी में छात्र-छात्राओं को की साइकिल वितरित साइकिल पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे

दमोह :   प्रदेश के पशुपालन, डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल आज पथरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केरबना और खडेरी पहुंचे। श्री पटेल केरबना में ग्रामीणों से मिले तथा उनकी समस्याएं सुनी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़ेरी पहुंचकर नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत विद्यालय के 75 छात्र-छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई ।

            इस अवसर पर राज्य मंत्री पटेल ने कहा सरकार किसानों से लेकर हर वर्ग के लोगों को पात्रता के अनुसार सुविधा मुहैया करा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, सुविधा से स्कूल जा-आ सके इसकी भी पूरी व्यवस्था सरकार ने की है। उन्होंने कहा साइकिल का वितरण किया गया है अब छात्र-छात्राएं साइकिल से विद्यालय आ और जा सकेंगी। उन्होंने छात्रों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा बेटियां अच्छा पढ़े लिखे, अच्छे नंबर लाएं और अपने माता-पिता परिवार, ग्राम, जिले तथा प्रदेश में अपना नाम रोशन करें।

            इस अवसर पर श्री कपिल शुक्ला, श्री महेश पटेल, श्री अरविंद पटेल, श्री वेद राम पटेल,  विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री टी आर कारपेंटर,  श्री गोविन्द पटेल,  श्री जितेंद्र पटेल, श्री जगदीश पटेल, श्री खुमान सिंह, श्री मुरारी पटेल, श्री मोतीलाल, पंडित श्री राजू लुहारया, श्री ब्रजेश असाटी,श्री गोपाल पटेल, श्री राजकुमार, श्री अच्छेलाल पटेल ,प्रभारी प्राचार्य श्री संदीप प्रजापति, शिक्षक श्री के के चौरहा, श्री जितेंद्र अहिरवाल, श्री गोविंद विश्वकर्मा, श्री रतन कुमार अहिरवार एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com