जनपद पंचायत बटियागढ़ की ग्राम पंचायत बेलखेड़ी फर्जी कार्यों पर राशि निकाली गई
बटियागढ – ग्राम पंचायत बेलखेड़ी मे भगवती मानव कल्याण संगठन के संभागीय अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह के साथ उनकी टीम पहुंची और निरीक्षण किया जहां (1) सुदामा के घर से मंडी रोड की और दिनांक 27-01-2024 को सीसी स्वीकृत हुई जिसकी लागत करीब 5 लाख रुपए थी स्वीकृत राशि निकाल ली गई है लेकिन वहां पर सीसी रोड नहीं बनाई गई है
(2) पूरन के घर से हाकम के घर की और 15 वें वित से 161000 की राशि जून 2024 में निकाली गई लेकिन काम कोई भी नहीं हुआ है
(3) इसी प्रकार सज्जू उदेनिया के घर से नाले की ओर 2021 में 15 वें वित से नाली स्वीकृत हुई थी जिस पर 26 लाख रुपए ब्यय हो चुका है जबकि ग्रामीण संतराम सिंह मंगल कुशवाह देवेंद्र सिंह ने बताया कि यह नाली सड़क विभाग के द्वारा ग्रामीणों के कहने पर बनाई गई थी लेकिन राशि पंचायत के द्वारा निकाल ली गई सरपंच सचिव के द्वारा निकाली गई
(4) 2022 में हज्जू पटेल के घर से नाले की ओर नाली स्वीकृत हुई 298000 की राशि निकाली गई लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ
(5) 2019 में सुबई पटेल के खेत के पास प्रधानमंत्री खनिज योजना के अंतर्गत 14 लाख 99 हजार की पुलिया निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई बाद में 2021 में जन भागीदारी योजना के अंतर्गत 15 लाख रुपए की पुलिया स्वीकृत हुई चू किसुवई पटेल एवं नोना अहिरवार के खेत अगल-बगल में है इस प्रकार से एक पुलिया का निर्माण हुआ एवं राशि दो बार निकल गई
इसी प्रकार मनरेगा के कार्य में बोल्डर वाल खाखरी का जो निर्माण हुआ रमेश पटेल के खेत से हेमराज के खेत की और एवं मस्जिद से भागचंद के खेत की और जो बोल्डर वाल बनवाई गई है वह सिर्फ कागज पर बनी है धरातल पर नहीं
यहां पर पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच एक ही है इनके द्वारा बड़े रूप में भ्रष्टाचार होना प्रतीत हो रहा है तथा जिला सीओ महोदय से निवेदन है संपूर्ण जांच कर दो सीमा पर कार्यवाही की जाए ग्रामीण देवेंद्र सिंह संतराम सिंह मंगल कुशवाह परसोत्तम सिंह बलराम सिंह आदि ने संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..