कोतवाली दमोह पुलिस का चाकूबाजो के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान
घटना का संक्षिप्त विवरणः श्रीमान पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में चाकूबाजी के घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु चाकूबाजो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जो पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज द्वारा शहर में अवैध शस्त्र, अवैध वाहन, अवैध शराब की चैकिंग की जा रही है जो दौरान चैकिंग के दिनांक 08.11.24 को रात्री में घण्टाघर के पास एक बिना नंबर के गाडी लिये व्यक्ति को रोका गया तब संदेही भागने का प्रयास करने लगा किंतु घेराबंदी कर संदेही को पकड़ लिया गया। संदेही की तलाशी के दौरान एक बटनदार चाकू बरामद हुआ आरोपी से चाकू एवं मोटरसाईकिल जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र. 815/24 धारा 25 (2) आर्म्स एक्ट 130(3), 177 एमव्ही. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 08.11.24 को मुर्सीद बाबा मैदान के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से बटनदार चाकू लिये मिला आरोपी से चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र. 814/24 धारा 25(2) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। सत्यमेव जयते
चाकूबाजी की घटनाओ पर प्रभावी नियंत्रण हेतु शहर में चाकूबाजों के विरूद्ध सतत् कार्यवाही आगे भी
जारी रहेगी ।
नाम आरोपीयान
- निखिल सींग पिता कृष्णगोपाल सिंह ठाकुर उम्र 22 साल निवासी बडापुल के पास 02. बाबू उर्फ मजहर पिता गुलाम गोस कुरैशी उम्र 22 वर्ष निवासी बजरिया वार्ड न. 01 दमोह जप्त मशरूकाः
- आरोपी निखिल ठाकुर से एक बटनदार चाकू एवं मोटरसाईकिल 2. आरोपी बाबू कुरेशी से एक बटनदार चाकू
अवैध शराब के विरुद्ध थाना तेजगढ़ की कार्यवाही
दमोह। श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह तथा एसडीओपी तेंदूखेड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजगढ़ एवं टीम द्वारा दिनांक 08.11.2024 को अबैध शराब का परिवहन कर रहे 03 आरोपियों पर कार्यवाही की गयी।
विवरण
दिनांक 08.11.24 को मुखबिर द्वारा सूचना पर थाना प्रभारी तेजगढ़ एवं टीम द्वारा अवैध शराब के परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ग्राम मगदूपुरा के जंगल में दविश दी। जहाँ तीन लोग सल्लू उर्फ सालोमन पिता फागूराम सींग लोधी उम्र 27 वर्ष निवासी गुंदरई थाना बेलखेड़ा जबलपुर, सुनील पिता मुलू मुलू सींग लोधी उम्र 32 वर्ष निवासी उमरिया थाना शहपुरा जबलपुर, महेन्द्र उर्फ हेमराज पटेल पिता गज्जू सींग लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी गुंदरई थाना बेलखेड़ा जिला जबलपुर तथा फरार आरोपी नितिन कुमार पिता योगेन्द्र सिह निवासी जबलपुर सफेद कलर की फोर व्हीलर कार क्र.MP-20 ZH-3027 से 20 पेटी अवैध शराब का परिवहन करते हुए पकड़े गये। आरोपीयो के विरूध्द अपराध क्रं.287/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
- जप्त मशरुका 20 पेटी देशी शराब कीमत करीबन 95000/- रूपये
फोर व्हीलर कार के. MP-20 ZH-3027 कीमत करीबन 09 लाख रूपये
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..